Army Public School Recruitment 2020: हिसार में पीजीटी और टीजीटी के साथ अन्य पदों पर हो रही है भर्ती प्रक्रिया, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जल्द करें आवेदन
आर्मी पब्लिक स्कूल हिसार अपने स्कूल में कई पदों पर आवेदकों को भर्ती कर रहा है। जिन आवेदकों की योग्यता मैच करती हो। वह 17 तारीख से पहले अपनी आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर लें।

हिसार के आर्मी पब्लिक स्कूल में पीजीटी, टीजीटी और एलडीसी के पदों पर भर्तियां मांगी जा रही है। यहां पर कई सारे अलग-अलग पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार से आवेदन लिए जा रहे है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर दें। अधिक जानकारी पाने के लिए आवेदक वेबसाइट पर जा कर जारी की गई अधिसूचना को पढ़ सकते है।
1. पीजीटी, टीजीटी और एलडीसी और कई अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया है। इन पदों की कुल संख्या 13 है।
2. इन पदों पर योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है जैसे कि पीजीटी (PGT) के लिए आवेदक को बीएड और पोस्ट ग्रेजुएशन होना जरुरी है और साथ ही ऑनलाइन सीएसबी टेस्ट पास होना भी अनवार्य है। टीजीटी (TGT) के लिए आवेदक को ग्रेजुएशन के साथ साथ बीएड होना जरुरी है। साथ ही इसमें भी सीएसबी टेस्ट का पास होना अनिवार्य है। दोनों ही पदों के लिए 50 प्रतिशत अंको का होना जरूरी है। लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC) के लिए आवेदक के पास स्नातक की डिग्री और काम से कम 10 साल तक का अनुभव किसी क्लर्क के तोर पर होना जरुरी है। साथ ही एकाउंटिंग में सामान्य नॉलेज होना भी चाहिए।
3. इन सभी पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र फ्रेशर आवेदक के लिए 40 साल से कम की होनी चाहिए और जो अनुभवी है उनकी उम्र 57 साल तय की गई है।
4. इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना आवेदन पत्र भर कर जमा कर दें। आखिरी तारीख 17 अगस्त 2020 से पहले ही अपना फॉर्म जमा करवा दें।
5. आवेदन करने के लिए आवेदक आर्मी पब्लिक स्कूल हिसार की वेबसाइट पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए http://www.apshisar.com/ पर जा कर अपने आवेदन को पूरा करें। सभी आवेदन करें जाएंगे।