सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) में निकली 300 पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन
इंडियन आर्मी में निकली इन भर्तियों में अप्लाई करने के लिए बेरोज़गार युवक युवतियों के पास बेहतरीन मौका है। पदों के लिए 300 भर्तियां निकली गयी है।

सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) ने एक सूचना जारी करते हुए लघु सेवा कमीशन अधिकारी (SSC) के 300 पदों पर भर्तियां निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट को 16 अगस्त 2020 तक आवेदन करना है।
इस समय यह बेरोजगार युवकों के लिए अप्लाई करने का बिलकुल सही समय है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.amcsscentry.gov.in/ पर जाकर अच्छे से पढ़ कर इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है।
जो अभियर्थी ने एमबीबीएस अपने पहले या दूसरे अटेम्ट में पास किया हो वह भी इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है। इन निकाली गई 300 भर्तियों में 30 पोस्ट महिला आवेदकों के लिए रखी गई है।
शैक्षिक योग्यता:
इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए आवेदक के पास एमबीबीएस, स्नातकोत्तर डिग्री एंड डिप्लोमा होना चाहिए।
उम्र:
सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा 2020 (AFMS) के लिए कैंडिडेट के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष तक होना चाहिए।
सैलरी:
इस भर्ती में सैलरी 15,500-97,000/- रूपये प्रतिमाह मिलेगी। सभी पोस्ट के लिए अलग अलग सैलरी रखी गई है।
चयन प्रक्रिया:
इस भर्ती में चयन प्रक्रिया शारीरिक दक्षता, मेडिकल परिक्षण और इंटरव्यू द्वारा की जाएगी।
इसके लिए आवेदक सिर्फ ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते है। इसकी फीस 200 रुपए है। फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है।