AMU Recruitment 2020: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने सेक्शन ऑफिसर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, इस दिन तक करें आवदेन
AMU Recruitment 2020: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

एएमयू भर्ती 2020
AMU Recruitment 2020: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय भर्ती 2020 के लिए 25 नवंबर 2020 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
एएमयू भर्ती 2020: महत्वपूर्ण तारीख
ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 25 नवंबर 2020
एएमयू भर्ती 2020: पदों का विवरण
सेक्शन ऑफिसर (व्यवस्थापक): 14 पद
असिस्टेंट (एडमिन): 01 पद
जूनियर इंजीनियर: 02 पद
पंप ऑपरेटर: 06 पद
असिस्टेंट स्टोर (बिल्डिंग डिपार्टमेंट, टेक्निकल ): 01 पोस्ट
बाइंडर (केंद्र खरीद कार्यालय): 01 पद
हेड वायरमैन (नियंत्रक कार्यालय): 02 पद
वायरमैन: 03 पद
असिस्टेंट अकाउंट (बिजली विभाग): 05 पद
प्रोग्रामर: 01 पद
कुंजी पुच ऑपरेटर: 01 पद
लिफ्ट ऑपरेटर (वित्त और लेखा विभाग): 01 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (कला संकाय): 02 पद
मेडिकल सोशल वर्कर (बायोकेमिस्ट्री विभाग): 04 पद
फिटर कम मिस्त्री: 01 पद
चिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता (सामुदायिक चिकित्सा): 01 पद
चिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता (प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग): 01 पद
मनोरोग विभाग, चिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता: 01 पद
लैब असिस्टेंट(स्टोर): 01 पोस्ट
कार्यशाला तकनीशियन (बाल रोग विभाग): 01 पद
लैब असिस्टेंट: 03 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (ऑर्थोपेडिक सर्जरी विभाग): 01 पद
टेक्निकल असिस्टेंट मैकेनिक: 01 पद
लैब असिस्टेंट: 03 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोलॉजी): 01 पोस्ट
टी.बी. & श्वसन रोग (सर्जरी विभाग): 01 पद
लैब सुपरवाइजर: 01 पद
मेडिकल ऑफिसर (ब्लड बैंक): 01 पद
मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर: 01 पद
नर्सिंग इंस्पेक्टर: 02 पद
असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर : 02 पद
रिसेप्शनिस्ट: 01 पद
सहायक नर्स: 01 पद
इलेक्ट्रीशियन कम ट्यूब वेल ऑपरेटर: 01 पोस्ट
सेक्शन ऑफिसर(जेएन मेडिकल कॉलेज): 01 पद
एलडीसी (एडमिन): 03 पद
एलडीसी स्टोर: 01 पोस्ट
सेनेटरी इंस्पेक्टर: 01 पद
जनरेटर ऑपरेटर: 01 पद
कार्यशाला अष्ट चिकित्सा गुस: 02 पद
इमाम नाज़िम (आधुनिक ट्रॉमा सेंटर (MRC) जेएन मेडिकल कॉलेज): 04 पद
मोअज़िन नाजिम: 05 पद
सिक्योरिटी इंस्पेक्टर (सुन्नी धर्मशास्त्र विभाग): 03 पद
सिक्योरिटी असिस्टेंट: 16 पद
अभिलेखागार असिस्टेंट (प्रॉक्टर ऑफिस): 01 पद
हिंदी अनुवादक: 01 पोस्ट
महिला इंस्पेक्टर (रजिस्ट्रार कार्यालय, तकनीकी सहायक (टेलीफोन) टेलीफोन विभाग): 01 पद
टेक्निकल असिस्टेंट: 01 पद
एसटीएस स्कूल, लैब अष्ट शहर स्कूल: 01 पद
जूनियर एस्टट (एलडीसी), (यूजीसी एचआरडी केंद्र): 01 पद
शैक्षणिक योग्यता:
सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर और अन्य पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग है। उम्मीदवारों का सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन चेक करें।