Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

एकेटीयू ने सितम्बर में ऑफलाइन एग्जाम करवाने का लिया फैसला, 300 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा

इस बार एकेटीयू 300 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा करवाने जा रही है। इससे पहले वह सिर्फ 110 केंद्रों पर ही परीक्षा करवाते थे।

एकेटीयू ने सितम्बर में ऑफलाइन एग्जाम करवाने का लिया फैसला, 300 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा
X

डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय (AKTU) ने सितम्बर में परीक्षाएं करवाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय बीटेक के साथ साथ सभी कोर्स के अंतिम सेमेस्टर के अभियर्थियों के लिए किया गया है।

एकेटीयू के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने प्रदेश के तकनीकी संस्थानों के निदेशकों की एक ऑनलाइन बैठक में हिस्सा लेते हुए निदेशकों के साथ परीक्षा की तैयारी को लेकर चर्चा की। बैठक में तय किया गया कि इस बार 300 परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा करवाई जाएगी और 15 अगस्त को इसका शिड्यूल भी जारीकर दिया जायेगा। हालाँकि पहले सिर्फ 110 ही परीक्षा केंद्र होते थे।

बैठक में यह भी कहा गया कि इस बार सभी आखिरी सेमेस्टर के स्टूडेंट के लिए उनका कॉलेज ही उनका परीक्षा केंद्र रखा जाएगा। अभी फिलहाल 300 कॉलेज में 32 हजार से अधिक बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र पढ़ रहे हैं।

सभी मुद्दों को देखते हुए बैठक में परीक्षा को ऑनलाइन करवाने का भी प्रस्ताव रखा गया पर बाद में इसे ऑफलाइन ही करवाने का फैसला किया गया क्योंकि सभी का ये मानना है कि अगर ऑनलाइन परीक्षा करवाते वक़्त लाइट का जाना या कोई और गड़बड़ बिजली के कारण हो जाती है तो काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है इसलिए ऑफलाइन एग्जाम करवाना है सही रहेगा।

एकेटीयू के अधिकारीयों के हिसाब से बीटेक के तीन के तीन पेपर एक ही दिन में और तीन पालियो में समाप्त करवा दिए जाएंगे क्योंकि उनके सिर्फ तीन थ्योरी एग्जाम ही होते है तो इसलिए उन्हें एक ही दिन में करवा दिया जाएगा। हालाँकि बैक पेपर देने और कैरीओवर परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थियों को अगले दिन आना ही होगा क्योंकि वो अलग ही करवाए जाएंगे।

बैक पेपर और कैरीओवर परीक्षा इसलिए अगले दिन करवाई जा रही है क्योंकि उसमे ज्यादा स्टूडेंट नहीं होते है इससे सोशल डिस्टन्सिंग का फायदा भी होगा और परीक्षा भी हो जाएगी। बैठक के बाद सभी कॉलेज को परीक्षा की सम्पूर्ण तैयारी करने का आदेश दे दिया गया है।

और पढ़ें
Next Story