Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

एयर इंडिया ने ऑफिसर पदों के लिए निकाली भर्तियां, इच्छुक उम्मीदवार 15 दिन के अंदर करें आवेदन

एयर इंडिया ने कई पदों पर भर्तियों का ऐलान किया है। यह भर्तियों पर आवेदन करने की तिथि 13 अगस्त 2020 रखी गई है।

एयर इंडिया ने ऑफिसर पदों के लिए निकाली भर्तियां, इच्छुक उम्मीदवार 15 दिन के अंदर करें आवेदन
X
एयर इंडिया (फाइल फोटो)

अगर आप एयर इंडिया में नौकरी करने के इच्छुक है तो यह खबर आपके लिए ही है। अब एयर इंडिया में जल्द ही मिल पायेगा काम करने का मौका। जी हां एयर इंडिया कुछ पदों पर वैकेंसी निकाल रही है। इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए सभी उम्मीदवारों को जरुरी दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन पत्र भरकर भेजना होगा।

पदों के नाम और पदों की संख्या:

चीफ मेडिकल ऑफिसर- 1

सीनियर असिस्टेंट मेडिकल ग्रेड 3- 1

डिप्टी चीफ ऑफ फाइनेंस- 1

मैनेजर फाइनेंस- 2

डिप्टी मैनेजर फाइनेंस- 2

उम्र:

इन सभी पदों के लिए अलग अलग उम्र सीमा रखी गई है। जो कि इस प्रकार है। चीफ मेडिकल ऑफिसर- 65 साल, सीनियरन असिस्टेंट मेडिकल ग्रेड 3- 30 साल, डिप्टी चीफ ऑफ फाइनेंस- 50 साल, मैनेजर फाइनेंस- 35 साल और डिप्टी मैनेजर फाइनेंस- 35 साल।

सैलरी:

पदों के हिसाब से वेतनमान भी सब का अलग है और यह वेतनमान प्रति महीने का है।

चीफ मेडिकल ऑफिसर- 1 लाख रुपए

सीनियर असिस्टेंट मेडिकल ग्रेड 3- 28 हजार रुपए

डिप्टी चीफ ऑफ फाइनेंस- 1 लाख 75 हजार रुपए

मैनेजर फाइनेंस- 70 हजार रुपए

डिप्टी मैनेजर फाइनेंस- 60 हजार रुपए

चयन प्रक्रिया:

आवेदक का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और मेडिकल टेस्ट के जरिए किया जाएगा।

आवेदक को अपना फॉर्म पूरी तरह से भर कर Chief of HR Air India Express Limited, Airlines House, Durbar Hall Road, Near Gandhi Square, Kochi- 682016 पर भेजना होगा। यह प्रक्रिया 15 दिनों के अंदर आवेदक को पूरी करनी होगी। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 अगस्त 2020 तय की गई है। अधिक जानकारी पाने के लिए आवेदक एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.airindiaexpress.in पर जाकर चेक कर सकते है।

और पढ़ें
Next Story