AIIMS PhD Result 2020: एम्स पीएचडी फाइनल रिजल्ट घोषित, ये रहा डायरेक्ट लिंक
AIIMS PhD Result 2020: एम्स ने जनवरी 2020 सत्र के लिए एम्स पीएचडी फाइनल रिजल्ट 2020 अपनी ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर घोषित कर दिया है।

AIIMS PhD Result 2020: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने पीएचडी कोर्सों में एडमिशन के लिए आयोजित परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार जो 4 जनवरी, 2020 को आयोजित परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट-aiimsexams.org पर उपलब्ध चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
एम्स द्वारा अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 4 जनवरी, 2020 को आयोजित लिखित परीक्षा (स्टेज I और II) का रिजल्ट 10 जनवरी 2020 को घोषित किया गया था और 23 और 24 जनवरी को आयोजित विभागीय क्लिनिकल / प्रैक्टिकल / लैब-आधारित मूल्यांकन (स्टेज- III) के साथ-साथ पीएचडी में एडमिशन के लिए एम्स के विभिन्न विभागों एम्स पीएचडी जनवरी 2020 सत्र के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
एम्स पीएचडी फाइनल रिजल्ट 2020 डायरेक्ट लिंक
AIIMS PhD Final Result 2020 PDF
एम्स पीएचडी फाइनल रिजल्ट 2020 (AIIMS PhD Final Result 2020) : ऐसे करें चेक
चरण 1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाएं।
चरण 2. वेबसाइट के मुख्यपृष्ठ पर उपलब्ध Important Announcements सेक्शन में Final Result of Ph.D Programme Entrance Examination January, 2020 Session लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. लिंक पर क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुल जाएगी।
चरण 4. उम्मीदवार उसमें अपना रोल नंबर चेक कर लें और उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
एम्स पीएचडी फाइनल रिजल्ट 2020 में चयनित उम्मीदवारों का सीटो का आवंटन नई दिल्ली में मंगलवार, 4 फरवरी, 2020 को शारीरिक परामर्श द्वारा किया जाएगा। उम्मीदवार संबंधित विभाग में अपनी पसंद के अनुसार शारीरिक परामर्श के दौरान अपने विभाग में अपनी पसंद कोर्स चुन सकते हैं।