AIIMS PG July 2020: एम्स पीजी जुलाई 2020 फाइनल रजिस्ट्रेशन की तारीख हुई स्थगित, जानें डिटेल्स

AIIMS PG July 2020: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने कोरोनोवायरस के प्रकोप और पैन-इंडिया लॉकडाउन के कारण एम्स पीजी जुलाई 2020 को फाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख को स्थगित कर दिया है। इस बारे में आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। प्रकाशित किया गया है। नई तारीखें जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी।
उम्मीदवारों से अनुरोध है कि एम्स पीजी जुलाई 2020 फाइनल रजिस्ट्रेशन स्थगित नोटिफिकेशन चेक करने के लिए एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर जाएं। फाइनल रजिस्ट्रेशन 19 मार्च से 4 अप्रैल, 2020 तक आयोजित किया जाना था।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कोविड 19 प्रकोप और लॉकडाउन से संबंधित स्थति देखते हुए फाइलन रिजस्ट्रेशन की तारीख को 14 अप्रैल, 2020 से स्थगित कर दिया गया है। संशोधित तिथि समय से पहले बताई जाएगी।
यह तीसरी बार है जब फाइनल रजिस्ट्रेशन की तारीखों को बदलाव या स्थगित किया गया है। पहले फाइनल रजिस्ट्रेशन 9 मार्च को शुरू होने और 23 मार्च, 2020 को समाप्त होने वाला था, जिसे संशोधित किया गया था। इसके साथ ही एम्स पीजी जुलाई 2020 की परीक्षा भी बंद होने के कारण स्थगित है।
परीक्षा 3 मई, 2020 को आयोजित की जाने वाली थी। परीक्षा के आयोजन के लिए संशोधित तिथियों को समय पर सूचित किया जाएगा।