AIIMS PG 2020: एम्स पीजी परीक्षा का संशोधित शेड्यूल जारी, जून में होगी परीक्षा
AIIMS PG 2020: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने एम्स पीजी 2020 परीक्षा संशोधित शेड्यूल जारी किया है। एम्स पीजी 2020 शेड्यूल को मुताबिक परीक्षा जून के महीने में आयोजित की जाएगी।

AIIMS PG 2020: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने 30 अप्रैल, 2020 को एम्स पीजी 2020 परीक्षा संशोधित शेड्यूल जारी किया है। एम्स पीजी 2020 शेड्यूल को मुताबिक परीक्षा जून के महीने में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाएगा कि वे एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाकर डेटशीट चेक कर सकते हैं।
एम्स पीजी 2020 परीक्षा संशोधित शेड्यूल
आरसीयू बेसिक रजिस्ट्रेशन की तारीख - 1 मई 2020 से 8 मई 2020 तक
फाइनल रजिस्ट्रेशन करने की तारीख -1 मई 2020 से 8 मई 2020 तक
फाइनल रजिस्ट्रेशन में सुधार करने की तारीख - 1 मई 2020 से 8 मई 2020 तक
फाइनल रजिस्ट्रेशन की जाँच की स्थिति की तारीख और आवश्यक दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि - 14 मई से 18 मई 2020 तक
प्रमाणपत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 18 मई 2020
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख - 20 मई 2020
ऑनलाइन परीक्षा की तारीख - 5 जून 2020
रिजल्ट घोषित होने की तारीख- 11 जून 2020
एम्स की अधिकारी वेबसाइट पर जारी शेड्यूल के मुताबिक थ्योरी 5 जून, 2020 से शुरू होगी, और परिणाम 11 जून, 2020 को निकलने की उम्मीद है। इसके साथ ही अंतिम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 मई, 2020 से शुरू होगी और जो 8 मई को समाप्त होगी।
केवल स्वीकृत मूल पंजीकरण वाले ही अंतिम पंजीकरण के लिए कोड जनरेशन के लिए आगे बढ़ सकते हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि 8 मई, 2020 के बाद किसी भी संपादन या सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी।