Coronavirus: एम्स पीजी परीक्षा हुई स्थगित, जल्द जारी होगा संशोधित शेड्यूल
Coronavirus: एम्स पीजी 2020 परीक्षा को कोरोना वायरस के बड़ते हुए प्रकोप के कारण स्थगित कर दी गई है। उम्मी

Coronavirus: कोरोनावायरस बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) ने 3 मई 2020 को आयोजित होने वाली अपनी स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। एम्स पीजी परीक्षा 2020 की संशोधित तिथियां जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
एम्स पीजी परीक्षा का आयोजन पूरे भारत में नामित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। यह परीक्षा मास्टर स्तर की कक्षाओं के जुलाई सत्र में प्रवेश के लिए है। एम्स पीजी परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। एम्स पीजी परीक्षा में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) शामिल होंगे।
एम्स पीजी 2020 (AIIMS PG 2020) में पाँच एमडीएस (MDS) कोर्सों और बेसिक क्लिनिकल और क्लिनिकल साइंसेज में लगभग 499 एमडी और एमएस सीटों पर प्रवेश मिलता है। नई दिल्ली में मुख्य केंद्र के अलावा जो 1956 में स्थापित किया गया था, भारत भर के विभिन्न शहरों में छह अन्य कॉलेज हैं। कॉलेज में एम्स भोपाल, एम्स भुवनेश्वर, एम्स जोधपुर, एम्स पटना, एम्स रायपुर, एम्स ऋषिकेश हैं।