AIIMS PG 2020: एम्स पीजी परीक्षा 3 मई को होगी आयोजित, aiimsexams.org से जानें आवेदन की स्थिति
AIIMS PG 2020: एम्स पीजी 2020 परीक्षा का आयोजन 3 मई को विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा। उम्मीदवार एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org के माध्यम से अपने रजिस्ट्रेशन की स्थिति चेक कर सकते हैं।

AIIMS PG 2020:ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज (AIIMS) द्वारा एम्स पीजी 2020 (AIIMS PG 2020) परीक्षा का आयोजन 3 मई को किया जाएगा। एम्स जुलाई सत्र में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित कर रहा है। मेडिकल स्नातक वर्ष में दो बार परीक्षा आयोजित करने के लिए पात्र हैं।
जिन लोगों ने एम्स पीजी 2020 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपने आवेदन की स्थिति एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। उन्हें केवल अपनी पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा। एम्स दिल्ली, भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, पटना, रायपुर और ऋषिकेश में एमडी, एमएस, एमडीएस, डीएम, एमसीएच कोर्सों के लिए कुल 539 सीटें उपलब्ध हैं।
एम्स पीजी 2020: ऐसे चेक करें आवेदन की स्थिति
चरण 1: एम्स की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.org पर जाएं
चरण 2: वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध Status of Basic Registration for AIIMS PG courses July 2020 session has been uploaded, kindly use your login credentials to access लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: नया पेज खुलेगा उसमें उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
चरण 4: एम्स पीजी 2020 आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर खुल जाएगी।
एम्स पीजी 2020: परीक्षा पैटर्न
एम्स पीजी परीक्षा 200 अंकों की होगी और उम्मीदवारों को पेपर हल करने के लिए 3 घंटे यानी 180 मिनट मिलेंगी। एम्स पीजी 2020 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जिसमें सभी सवाल बहुविकल्पीय होंगी। इस परीक्षा में एकल सर्वश्रेष्ठ उत्तर, एकाधिक सत्य असत्य, निम्नलिखित, अनुक्रमिक व्यवस्था, एकाधिक पूर्णता, कारण-अभिकथन, और विस्तारित मिलान आइटम आदि से संबंधित सवाल पूछे जाते है।