AIIMS PG counselling 2020: एम्स पीजी फर्स्ट काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू, जानें शेड्यूल
AIIMS PG counselling 2020: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने रविवार 21 जून से एम्स पीजी फर्स्ट काउंसलिंग 2020 के लिए सीट आवंटन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है

AIIMS PG counselling 2020: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने रविवार 21 जून से एम्स पीजी फर्स्ट काउंसलिंग 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने एम्स पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था वे एम्स आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाकर पहले राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
ऑनलाइन विंडो 23 जून को शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। एम्स पीजी कोर्सों के लिए सीट आवंटन का पहला दौर 24 जून को और अंतिम सीट आवंटन 30 जून को घोषित किया जाएगा। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों एमडी, एमएस, एमसीएच, डीएम, एमडीएस में प्रवेश के लिए 19 जून को पीजी प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था।
एम्स पीजी काउंसलिंग 2020: जरूरी दस्तावेज
प्रस्ताव पत्र
सीट आवंटन पत्र
अंतिम पंजीकरण पर्ची
प्रवेश पत्र
एमबीबीएस / बीडीएस की मार्कशीट पहली, दूसरी और तीसरी साल की।
एमबीबीएस / बीडीएस डिग्री प्रमाण पत्र
इंटर्नशिप पूरा करना
एमसीआई द्वारा जारी किया गया पंजीकरण प्रमाण पत्र
कक्षा 10 और 12 प्रमाण पत्र
काउंसलिंग के माध्यम से चुने गए उम्मीदवारों को एक मेडिकल परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। मेडिकल परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी। कोर्स जुलाई में शुरू होगा। मामले में, सीटें खाली रह गई हैं, आधिकारिक सूचना के अनुसार एक स्पॉट काउंसलिंग भी आयोजित की जाएगी। जुलाई 2020 के सत्र के लिए उम्मीदवारों को एम्स, नई दिल्ली और छह अन्य एम्स भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, पटना, रायपुर और ऋषिकेश सहित एम्स में स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में सीटें आवंटित की जाएंगी।