Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

साइंस से 12वीं पास छात्र, इन कोर्सों मे बनाए करियर

जिन छात्रों ने साइंस से 12वीं पास की है वे छात्र अपना करियर इन क्षेत्रों में बना सकता हैं।

साइंस से 12वीं पास छात्र, इन कोर्सों मे बनाए करियर
X

12वीं के बाद सभी छात्र अपने करियर और भविष्य को लेकर काभी को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। छात्र 12वीं तो पास कर लेते हैं, लेकिन ज्यादातर छात्रों को अपने लिए कोर्स का चयन करने में दिक्कत होती है। उन्हें ये समझ नहीं आता कि उन्हें आगे कौन सा कोर्स करना चाहिए जिससे उनका करियर अच्छा हो सकता है। आज हम 12वीं सांइस से पास उम्मीदवारों के बाताएंगे की 12वीं के बाद कौन कौन के कोर्सों में छात्र अपना अच्छा करियर बना सकते हैं।

साइंस से 12वीं के बाद एडमिशन के लिए कोर्स

नैनो टेक्नोलॉजी:

छात्र 12वीं पास के बाद के बाद नैनो टेक्नोलॉजी में अपना भविष्य सवार सकते हैं। इस क्षेत्र में रुपयों की भरमार है और नौकरी के बहुत अवसर हैं। रिसर्च के मुताबिक इस इंडस्ट्री में अभी भी 10 लाख से ज्यादा लोगों की आवश्यकता है। उलोगों की जरूरत है। 12वीं के बास नैनो टेक्नोलॉजी में स्नातक डिग्री बीएससी या फिर बीटेक कर सकते हैं। इसके बाद आप इसी सब्जेक्ट से एमएससी या फिर एमटेक भी कर सकते हैं। 12वीं के बाद छात्र इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।

वॉरटर साइंस

12वीं साइंस पास छात्र वॉटर साइंस में अपना करियर बना सकता हैं। हिमस्खलन और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदों के चली इस क्षेत्र में नौकरी की काफी संभावनाए बढ़ रही हैं। इस कोर्स में एडमिशन लेने पर हाइड्रोजियोलॉजी, ड्रेनेज बेसिन मैनेजमेंट, वॉटर क्व़लिटी मैनेजमेंट, हाइड्रोमिटियोलॉजी जैसी विषयों का अध्ययन करना होगा।

डेयरी साइंस

साइंस से 12वीं पास लोगों को डेयरी प्रोडेक्शन क्षेत्र में नौकरी पाने के बहुत मौके हैं। भारत में डेयरी प्रोडक्शन का काम बहुत होता है। भारत इस क्षेत्र में दूसरे स्थान पर है। इमसें प्रोसेसिंग, प्रोडिक्शन, स्टोरेज, पैकिंग, और डिस्ट्रिब्यूशन के बारे में पढ़ाई की जाती है। भारत में इस ट्रेंड प्रोफेशनल्स की मांग लगातार बढ़ रही है। इस क्षेत्र में छात्र एंट्रेंस के माध्यम से 4 साल के डेयरी टेक्नोलॉजी के कोर्स स्नातक की डिग्री के लिए प्रवेश ले सकते हैं।

और पढ़ें
Next Story