12वीं पास छात्र इन कोर्स में लें एडमिशन, जानिए पात्रता और प्रवेश प्रक्रिया
जो छात्र 12वीं पास हैं या इस साल 12वीं पास करेंगे, ऐसे छात्र अपनी आगे की पढ़ाई के लिए इन कोर्सों में एडमिशन ले सकते हैं।

X
hansrajCreated On: 11 April 2020 7:47 AM GMT
कोरोनो वायरस लॉकडाउन के बाद से ही बोर्डों द्वारा रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। जिनमें से ज्यादातर बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट तैयारी कर ली है। और कुछ बोर्ड ने अपनी मूल्यांकन प्रकिया स्थगित कर दी है। यदि आप 12वीं पास हो जाते है और आगे की पढ़ाई सुचारू रूप से रखना चाहते हैं तो आप अपनी स्ट्रीम या फिर पसंद के मुताबिक एडमिशन लें। आज हम आपको अच्छे कॉलेज बताएंगे। जहां पर प्रवेश परीक्षा या इंटरव्यू के माध्यम से आसानी से ए़डमिशन ले सकते हैं। आप अपनी पात्रता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप यह भी जान सकते हैं कि किस जगह पर कौन सा कोर्स चलाया जा रहा है।
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- इन कोर्स में एडमिशन
- बीए एलएलबी (ऑनर्स)
- योग्यता: इस कोर्स के लिए उम्मीदवार को 50 प्रतिशत अंको से साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास होनी चाहिए।
- प्रवेश प्रक्रिया: एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर इस कोर्स के लिए प्रवेश मिलेगा।
- आवेदन फीस: 3050 रुपये (सामान्य वर्ग के लिए), 1050 रुपये (एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए)।
- वेबसाइट: nludelhi.ac.in
आईआईटी मद्रास
- इन कोर्स में एडमिशन
- इनग्रेटड एमए : डिवेलपमेंट स्टडीज और इंग्लिश स्टडीज।
- योग्यता: इस कोर्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीवादवार को 12वीं पास होना चाहिए। सामान्य वर्ग और ओबीसी के लिए 66% और एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए 55% मार्क्स आवश्यक हैं।
- एडमिशन प्रोसेस: एंट्रेंस के आधार पर एडमिशन
- आयु सीमा: उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर 1995 या उसके बाद का हो। एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए अधिकतम उम्र में 5 साल की छूट।
- एप्लिकेशन फीस: 2400 रुपये (सामान्य/ओबीसी) और 1200 (एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए)।
- वेबसाइट: hsee.iitm.ac.in
यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (UPES), देहरादून
- इन कोर्स में एडमिशन
- बीबीए: अकाउंट और इंफॉर्मेशन सिस्टम, ऑटो मार्केटिंग, एविएशन ऑपरेशंस, कोर स्पेशलाइजेशन (एचआर, मार्केटिंग, ऑपरेशंस), डिजिटल मार्केटिंग, ई-बिजनेस, फाइनैंशल एनालिसिस एंड सर्विसेज, फॉरेन ट्रेड, हॉस्पिटल और हेल्थकेयर मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक मैनेजमेंट, ऑइल एंड गैस मार्केटिंग, टूरिजम और हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट।
- बीकॉम : बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स टैक्सेशन, बीकॉम ऑनर्स बैंकिंग मैनेजमेंट और इंश्योरेंस।
- योग्यता: इस कोर्स के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं में 50 प्रतिशत अंको के साथ पास होना चाहिए।
- प्रवेश प्रक्रिया : ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर।
- आवेदन फीस: 1850 रुपये।
- वेबसाइट: www.upes.ac.in
भारतीय सांख्यिकी संस्थान (ISI)
- इन कोर्स में एडमिशन
- बेंगलुरु कैंपस: बैचलर ऑफ मैथमेटिक्स (ऑनर्स)
- योग्यता: इस कोर्स के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स और अंग्रेजी विषयों के साथ 12वीं पास होना चाहिए।
- प्रवेश प्रक्रिया: एंट्रेंस के आधार पर।
- आवेदन फीस: 1000 रुपये।
- वेबसाइट: www.isical.ac.in
टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान (TISS)
- इन कोर्स में एडमिशन
- बीए : सोशल साइंस (तुलजापुर-महाराष्ट्र और गुवाहाटी कैंपस के लिए)
- योग्यता: इस कोर्स के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।
- प्रवेश प्रक्रिया: एंट्रेंस के आधार पर।
- आयु सीमा: छात्र की आयु अप्रैल 2020 को अधिकतम आयु 23 या इससे कम होना चाहिए।
- आवेदन फीस: 1025 रुपये।
- वेबसाइट: www.tiss.edu
Next Story