Snapdeal की पैरेंट कंपनी AceVector ने अपडेटेड DRHP दाखिल किया, IPO की तैयारी तेज

(एपी सिंह) मुंबई। Snapdeal की पैरेंट कंपनी AceVector ने 6 दिसंबर को सेबी के पास अपना अपडेटेड Draft Red Herring Prospectus (UDRHP) दाखिल कर दिया है। AceVector को कुनाल बहल, रोहित बंसल और SoftBank की सहायक कंपनी Starfish ने प्रमोट किया है। कंपनी शेयर बाजार में अपना IPO लाने की तैयारी कर रही है, जिसके तहत कुल 300 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही मौजूदा निवेशक अपनी 6.38 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री भी करेंगे, जिसे Offer for Sale (OFS) कहा जाता है।
OFS के तहत ये बेचेंगे अपनी हिस्सेदारी
OFS के तहत Starfish के अलावा Nexus, Wonderful Star, Kenneth Stuart Glass, Priyanka Shreevar Kheruka, Jason Ashok Kothari, Rupen Investment और Centaurus Trading अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। AceVector एक डिजिटल कॉमर्स इकोसिस्टम चलाती है, जिसमें इसकी सहायक कंपनियां Snapdeal (ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस), Unicommerce (ई-कॉमर्स टेक्नोलॉजी SaaS प्लेटफॉर्म) और Stellaro Brands (कंज्यूमर ब्रांड बिजनेस)-शामिल हैं। कंपनी को नवंबर में ही सेबी से अपने कॉन्फिडेंशियल IPO डॉक्यूमेंट्स पर मंजूरी मिल चुकी है।
जुलाई 2024 में जमा किए IPO दस्तावेज
AceVector ने जुलाई 2024 में कॉन्फिडेंशियल फाइलिंग रूट के जरिए अपना IPO दस्तावेज जमा किया था। सेबी ने यह नियम 2022 में लागू किया था, जिससे कंपनियों को अपने IPO डॉक्यूमेंट्स गोपनीय तरीके से जमा करने की सुविधा मिलती है। इससे कंपनियों को बाजार की स्थिति और निवेशकों की भावनाओं का आकलन पहले करने का मौका मिलता है और वे उपयुक्त समय पर ही IPO लॉन्च कर पाती हैं। नए शेयरों की बिक्री से पहले AceVector 60 करोड़ रुपए तक का प्री-IPO प्लेसमेंट भी कर सकती है। यदि यह पूरा हो जाता है तो IPO में नए शेयरों का आकार कम हो सकता है।
कंपनी की प्रमोटर शेयरहोल्डिंग 66.43%
कंपनी की प्रमोटर शेयरहोल्डिंग 66.43% है, जिसमें Starfish की हिस्सेदारी 30.68% है। इसके अलावा 33.57% हिस्सेदारी सार्वजनिक निवेशकों के पास है, जिसमें Nexus India, eBay Singapore Services, Wonderful Star, Dunearn Investments और PI Opportunities Fund शामिल हैं। कुल मिलाकर इसका मतलब है कि AceVector जल्द ही शेयर बाजार में लिस्ट होने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ा चुकी है। IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी अपने व्यवसाय विस्तार, ब्रांड विकास और तकनीकी निवेशों में कर सकती है, जिससे Snapdeal और Unicommerce जैसे प्लेटफॉर्म्स को और मजबूती मिलेगी।
