Apple में भूचाल: टॉप एग्जीक्यूटिव्स ने दिए इस्तीफे, चिप हेड भी छोड़ सकते हैं साथ

(एपी सिंह) क्यूपर्टिनो (कैलिफोर्निया)। Apple, जिसे सिलिकॉन वैली में स्थिरता का उदाहरण बताया जा रहा है, दशकों में पहली बार इस समय बड़ी उथल-पुथल से गुजर रहा है। बीते कुछ दिनों में कंपनी के कई शीर्ष अधिकारी और महत्वपूर्ण इंजीनियर अचानक इस्तीफा देकर चले गए हैं। पिछले सप्ताह ही Apple के AI हेड और इंटरफेस डिजाइन प्रमुख ने पद छोड़ दिया। इसके तुरंत बाद कंपनी ने घोषणा की कि उसके जनरल काउंसल और सरकारी मामलों के प्रमुख भी जा रहे हैं। ये सभी अधिकारी सीधे CEO टिम कुक को रिपोर्ट करते थे, इसलिए इतने वरिष्ठ स्तर पर एक साथ इस्तीफे अभूतपूर्व माने जा रहे हैं।
स्रूजी ने भी दिया कंपनी छोड़ने का संकेत
इस बीच कंपनी के सबसे सम्मानित अधिकारियों में से एक और हार्डवेयर टेक्नोलॉजी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जॉनी स्रूजी ने भी टिम कुक को संकेत दिया है कि वे जल्द ही कंपनी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। स्रूजी वही व्यक्ति हैं जिन्होंने Apple के इन-हाउस चिप डिवीजन को खड़ा किया। बताया जा रहा है कि वे कंपनी छोड़ कर किसी अन्य टेक कंपनी में जुड़ने जा रहे हैं। स्थिति इसलिए और गंभीर है क्योंकि Apple के कई AI इंजीनियरों को Meta, OpenAI और कई स्टार्टअप तेजी से भर्ती कर रहे हैं।
इससे AI विकास गति पर पड़ेगा असर
इससे Apple के AI विकास की गति पर नकारात्मक असर पड़ सकता है, खासकर ऐसे समय में जब कंपनी जनरेटिव AI के मामले में पहले ही पिछड़ चुकी है। यह सब टिम कुक के कार्यकाल के सबसे उथल-पुथल भरे दौर में से एक माना जा रहा है। कंपनी को अब नए अधिकारियों और इंजीनियरों की भरपाई करनी होगी, ताकि वह AI के इस नए युग में प्रतिस्पर्धी बनी रह सके। इनमें से कुछ इस्तीफे उम्र और रिटायरमेंट की वजह से हुए हैं, लेकिन यह बिल्कुल स्पष्ट है कि Apple से तकनीकी प्रतिभाएं तेजी से बाहर जा रही हैं।
एप्पल से बाहर जा रहीं तकनीकी प्रतिभाएं
हालांकि, टिम कुक का दावा है कि Apple अब तक की अपनी सबसे इनोवेटिव प्रोडक्ट लाइन पर काम कर रहा है-जिसमें फोल्डेबल iPhones, iPads, स्मार्ट ग्लास और रोबोट शामिल हैं। लेकिन, यह भी गौर करने वाली बात है कि कंपनी बीते 10 सालों में कोई सफल नई प्रोडक्ट कैटेगरी लॉन्च नहीं कर पाई है। यही वजह है कि प्रतिस्पर्धी कंपनियां Apple के प्रतिभाशाली इंजीनियरों को आकर्षित करने में सफल हो रही हैं। कुल मिलाकर इन लगातार इस्तीफों ने Apple के भविष्य को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है, खासकर AI के क्षेत्र में जहां कंपनी पहले ही पिछड़ती दिख रही है।
