Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

दो दर्जन लोगों को मिलेगा जमीन का मालिकाना हक

दो दर्जन लोगों को मिलेगा जमीन का मालिकाना हक
X

- धारण अधिकार के तहत मिलेगा अधिकार

भोपाल। ईदगाह हिल्स, शाहपुरा, बरखेड़ा पठानी सहित अन्य स्थानों पर अर्बन सीलिंग की जमीन पर काबिज लोगों को जमीन का मालिकाना हक दिया जा रहा है। जिसके तहत इन लोगों से आवेदन लिए जा रहे हैं। अब तक करीब दो दर्जन मकानों की फाइल तैयार कर ली गई है, जिसे राजस्व विभाग भेजा जा रहा है। वहां से हरि झंडी मिलने के बाद इन लोगों को जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा।

दरअसल धारणाधिकार (सीलिंग की जमीन पर मालिकाना हक) संबंधी आदेश के बाद भी जिले में एक हजार आवेदन भी पूरे नहीं आए हैं। जबकि ऐसी 50 हजार से ज्यादा प्रॉपर्टी हैं। पूरे ईदगाह हिल्स से मात्र 16 आवेदन ही आए हैं, जबकि सर्वे के बाद वहां पर 150 मकान होने की पुष्टि हो चुकी है। जमीन पर काबिज लोग वर्तमान कलेक्टर गाइडलाइन से भू भाटक और प्रीमियम देने से बच रहे हैं, क्योंकि ये लाखों में बैठ रहा है। दूसरा जमीनों का लैंडयूज कृषि होना आड़े आ रहा है। इसका बदलाव मास्टर प्लान में ही संभव है। इन दो कारणों से आवेदनों की संख्या घट रही है। अब आरआई अपने क्षेत्रवार इस काम को बढ़ाएंगे। अपर कलेक्टर माया अवस्थी का कहना है कि ऐसे लोग जो सरकारी जमीन पर काबिज हैं, वह धारणाधिकार के तहत आवेदन कर सकते हैं।

और पढ़ें
Next Story