6 करोड़ की सरकारी जमीन मुक्त कराई, 10 साल से था कब्जा
जिला प्रशासन भोपाल ने रविवार को ग्राम भैंसाखेड़ी बैरागढ़ इलाके में बड़ी कार्रवाई की है। यहां आकाश मैरिज गार्डन व सन सिटी मैरिज गार्डन के मालिकों द्वारा घेरी गई करीब 6 करोड़ कीमत की सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटा दिया। सरकारी जमीन पर कब्जा करके हाईवे के पास बाउंड्री वॉल बना ली थी। सन सिटी मैरिज गार्डन के मालिक श्याम सुंदर गोपलानी ने भी पिलर गाड़कर इंदौर हाईवे क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था। इन दोनों व्यवसाईयों ने अवैध रूप से कब्जा की जमीन को इनसे मुक्त कराया गया है।

आकाश मैरिज गार्डन व सन सिटी मैरिज गार्डन के मालिकों ने भैंसाखेड़ी बैरागढ़ में हाईवे के पास घेर ली थी जमीन।
- जिला प्रशासन की अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई।
हरिभूमि न्यूज- भोपाल।
बैरागढ़ के एसडीएम मनोज उपाध्याय ने बताया कि आकाश मैरिज गार्डन के मालिक जवाहर संभानी ने तो करीब 10 साल से यहां सरकारी जमीन पर कब्जा करके हाईवे के पास बाउंड्री वॉल बना ली थी। जबकि सन सिटी मैरिज गार्डन के मालिक श्याम सुंदर गोपलानी ने भी यहां पिलर गाड़कर इंदौर हाईवे क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था। इन दोनों व्यवसाईयों द्वारा अवैध रूप से कब्जा की जमीन को इनसे मुक्त कराया गया है।
बैरागढ़ एसडीएम उपाध्याय के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की जमीन पर आकाश मैरिज गार्डन के मालिक जवाहर संभानी व सन सिटी मैरिज गार्डन के श्याम सुंदर गोपलानी द्वारा किए गए अतिक्रमण को रविवार को हटाया गया। अतिक्रमण वाली जमीन जो मुक्त कराई गई है, उसका वर्तमान बाजार मूल्य करीब 6 करोड़ रुपए है। यह कार्रवाई जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर की गई है।
यहां किया गया था अतिक्रमण :
- भोपाल के ग्राम भैंसाखेड़ी में सरकारी रास्ते की भूमि खसरा नंबर 242 / 98 के अंश रकबा 0.3040 हेक्टेयर व खसरा नंबर -97 के अंश रकबा 0.2140 हेक्टेयर पर आकाश मेरिज गार्डन के जवाहर संभानी का अतिक्रमण था।
- खसरा नंबर -97 के अंश रकबा 0.2140 हेक्टेयर पर श्याम सुन्दर गोपलानी के द्वारा अतिक्रमण किया गया था। इस अतिक्रमण भूमि के संबंध में जिला प्रशासन को शिकायत हुई थी।
इनके गार्डन बाजार में, जमीनों पर कब्जे हाईवे क्षेत्र में :
एसडीएम उपाध्याय ने बताया कि इन दोनों व्यवसाईयों के मैरिज गार्डन तो भोपाल शहर में हैं, लेकिन इनके द्वारा कब्जे हाईवे क्षेत्र में किए गए हैं। इनके समूचे कब्जे को हटा दिया गया है।
------------