प्रशासन के सामने की गई जैनुल अंसारी की हत्याः तेजस्वी
जैनुल अंसारी की मॉब लिंचिंग के मामले में तेजस्वी यादव ने आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जैनुल को मारने में बीजेपी और आरएसएस का हाथ है। हमारे पास सुबूत है कि जैनुल की हत्या प्रशासन के सामने की गई। प्रशासन तब तक मूक दर्शक बना रहा जब तक जैनुल की मौत नहीं हो गई।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 27 Nov 2018 12:35 PM GMT
जैनुल अंसारी की मॉब लिंचिंग के मामले में आरजेडी अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जैनुल को मारने में बीजेपी और आरएसएस का हाथ है। हमारे पास सुबूत है कि जैनुल की हत्या प्रशासन के सामने की गई। प्रशासन तब तक मूक दर्शक बना रहा जब तक जैनुल की मौत नहीं हो गई।
उन्होंने कहा कि इस तरह की गंभीर घटना पर क्या पुलिस को FIR दर्ज करने में एक महीने लग जाते हैं? एक महीने बाद जब एफआईआर दर्ज हुई तो उसमें मुख्य आरोपी का नाम ही नहीं है। सीएम नीतीश के करीबी फंस रहे हैं और CM उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
बता दें दुर्गापूजा विसर्जन के दिन सीतामढ़ी में 82 वर्षीय वृद्ध जैनुल की जालाकर हत्या कर दी गई थी। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है। स्थानीय लोगों के मुताबिक 20 अक्टूबर को लोग दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे थे। तभी उन पर पत्थरबाजी शुरू हो गई थी।
पत्थरबाजी में दुर्गा प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई थी। देखते ही देखते इस मामले ने सांप्रदायिक रंग ले लिया। उसी दिन जैनुल अपनी बहन के से मिलकर साइकिल से वापस लौट रहा था। तनाव को देखते हुए लोगों ने उन्हें न जाने की सलाह दी थी। कुछ घंटों बाद उनका जला हुआ शव बरामद हुआ। मुजफ्फरपुर में उनका पोस्टमार्टम हुआ था।
The people of RSS & BJP charred a man to death. We have proof that the administration stayed mum while the old man (Zainul Ansari) was being lynched. The act was sponsored by the administration who tried to brush it under the carpet: Tejashwi Yadav on Sitamarhi lynching case pic.twitter.com/5Aj9HQa6Kr
— ANI (@ANI) November 27, 2018
It took two months to file FIR in the case and even then name of the main accused wasn’t included. All the names coming up in the case are of those close to Nitish Kumar. The CM is trying his best to brush the case under the carpet: Tejashwi Yadav on Muzaffarpur shelter case pic.twitter.com/nPRzrK1tbt
— ANI (@ANI) November 27, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story