राजद-कांग्रेस रच रहे साजिश, प्रधानमंत्री मोदी को 2019 में एक और मौका देंः बिहार के उपमुख्यमंत्री
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रविवार को लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले साल आम चुनावों में एक और मौका देने का अनुरोध किया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 8 Oct 2018 6:30 AM GMT
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रविवार को लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले साल आम चुनावों में एक और मौका देने का अनुरोध किया।
खुटौना प्रखंड में अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) की जनसभा को संबोधित करते हुए सुशील मोदी ने कहा, ‘‘आप लोगों को 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी को एक और मौका देना चाहिए और राजग सरकार को पराजित करने की साजिश रच रहे राजद-कांग्रेस को हराया जाए।'
भाजपा के ईबीसी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित विशाल अति पिछड़ा समागम में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजद और कांग्रेस ने पंचायत चुनावों में ईबीसी को आरक्षण नहीं दिया।
उन्होंने दावा किया कि राजद के 15 साल के शासन काल में इस वर्ग के साथ ‘‘बुरा व्यवहार' किया गया।
एक विज्ञप्ति में उपमुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया है, ‘‘भाजपा-जदयू गठबंधन ने नवंबर 2005 में सत्ता में आने के बाद ग्रामीण चुनावों में ईबीसी को 20 प्रतिशत आरक्षण दिया।'
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने एससी और एसटी आयोग की तर्ज पर ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story