VIDEO: सरकारी अफसर ने की अश्लील बातें, महिला ने चप्पलों से की धुनाई
यह महिला गायघाट थाने के जोया गांव की रहने वाली है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 5 July 2017 11:12 AM GMT
बिहार को मुज्जफरपुर के गायघाट ब्लॉक के सीओ को जमकर चप्पलों से पीटा। सीओ निशीकांत पर आरोप था कि उन्होंने राजस्व रसीद कटवाने के नाम पर उन्होंने एक कर्मचारी अटॉर्नी राजीव कुमार के साथ मिलकर उसका यौन शोषण किया और उससे अश्लील बातें की।
जब महिला ने धुनाई शुरू की तो वहां भीड़ जमा हो गई। यह महिला गायघाट थाने के जोया गांव की रहने वाली है। महिला ने बताया कि यौनशोषण और अश्लील बातों के बाद भी उसक काम नहीं किया गया।
सूचना मिलने के बाद पूर्वी के डीएसपी मुतफिक अहमद समेत कई पदाधिकारी पहुंचे और मामले को सुलझाने का प्रयास किया। सीओ निशीकांत ने महिला के सारे आरोपों को गलत बताया और वो देर रात प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे।
#WATCH Woman beat Circle Officer of Gaighat block (Muzaffarpur) over his alleged objectionable proposals for mutation of property #Bihar pic.twitter.com/8gkIUqZjGt
— ANI (@ANI_news) July 5, 2017
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story