बिहार: उपेंद्र कुशवाहा का दावा, नीतीश कुमार नहीं बनना चाहते हैं अगला सीएम
केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के चीफ उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में पार्टी कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम में दावा करते हुए कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार खुद सीएम पद छोड़ देंगे।

केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के चीफ उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में पार्टी कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम में दावा करते हुए कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार खुद सीएम पद छोड़ देंगे।
उन्होंने कहा कि मैं ये कोई राजनीतक बयानबाजी या फिर मजाक में नहीं बोल रहा हूं और ना ही कोई व्यंग्यात्मक टिप्पणी कर रहा हूं। हालांकि, यह सच है कि नीतीश कुमार ने खुद कहा है कि मैंने 15 साल तक राज किया है और कब तक सीएम रहूंगा।
यह भी पढ़ें- बडगाम एनकाउंटर VIDEO: पत्थरबाजों में शामिल हैं ये 6 महिलाएं, OB वैन पर किया हमला
लेकिन कुशवाहा कुछ समय बाद ही अपने बयान पलट गए और कहा कि मीडिया ने उनकी बातों को तोड़- मरोड़ कर पेश किया। हम दोनों के रिश्ते खराब करने वाले एक दिन खुद ही धोखा खाएंगे।
दूसरीं ओर जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बयान को खारिज करते हुए कहा कि जनता ने नीतीश कुमार को चुना है और वह मुख्यमंत्री रहकर जनता की सेवा करते रहेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App