आरा में अज्ञात हमलावरों ने की व्यापारी की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
बिहार के आरा में धर्मन चौक पर अज्ञात हमलावरों ने एक बिजनेसमैन की गोली मारकर हत्या कर दी, जबिक दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया।

बिहार में क्राइम के वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला बिहार के आरा से आया है, यहां पर गुरुवार को अज्ञात हमलावरों ने दिन दहाड़े दो व्यापारियों पर (बिजनेसमैन) पर गोलीबारी की।
जिसमें एक व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबाकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुातबिक बिहार के आरा में धर्मन चौक पर अज्ञात हमलावरों ने एक बिजनेसमैन की गोली मारकर हत्या कर दी, जबिक दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया।
Bihar: Unidentified assailants fire at two businessmen in Dharman Chowk, Arrah. One dead and one critically injured.
— ANI (@ANI) December 6, 2018
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बिजनेसमैन को इलाज के लिए अस्पताल के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि किस वजह से इन व्यापारियों ने हमला किया है। खबरों के मुताबिक हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीत बुधवार को पटना के राजवंशी नगर में हाईकोर्ट के वकील जितेंद्र कुमार की हत्या कर दी गई थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App