Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

बिहार : मातम में बदलीं शादी की खुशियां, नाच रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, एक मासूम समेत 8 की मौत

लखीसराय जिले के हलसी थानाक्षेत्र के अंतर्गत एक इलाके में शादी का जश्न मनाया जा रहा था। बारात महादलितत परिवार के नकट मांझी घर पर आई थी। बाराती डीजे पर खूब नाच रहे थे। बाराती जैसे ही द्वार पूजा के लिए दरवाजे पर पहुंचे। सारी खुशियां मातम में बदल गईं। दरअसल उसी दौरान एक बेकाबू ट्रक ने नाचते हुए बारातियों को रौंद दिया, जिसमें 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

बिहार : शादी में नाच रहे लोगों को बेकाबू ट्रक ने रौंदा, एक मासूम समेत 8 की मौत
X
uncontrolled truck crushes 8 people in Lakhisarai Bihar

लखीसराय जिले के हलसी थानाक्षेत्र के अंतर्गत एक इलाके में शादी का जश्न मनाया जा रहा था। बारात महादलितत परिवार के नकट मांझी घर पर आई थी। बाराती डीजे पर खूब नाच रहे थे। बाराती जैसे ही द्वार पूजा के लिए दरवाजे पर पहुंचे। सारी खुशियां मातम में बदल गईं। दरअसल उसी दौरान एक बेकाबू ट्रक ने नाचते हुए बारातियों को रौंद दिया, जिसमें 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

इनमें 7 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हुई। हादसे के बाद आक्रोशित गांव वालों ने लखीसराय से सिकंदरा जाने वाले सड़क पर जाम लगा दिया। मृतकों की पहचान उमेश मांझी (40), मुस्कान कुमारी (10), नकट मांझी (65), मंजित कुमार (10), राजीव कुमार (18), धनराज कुमार (18), शंभू मांझी (33) और गोरे मांझी (30) के तौर पर की गई है।

हादसे में 4 लोग घायल भी हैं। घायल लोगों की पहचान सन्नू मांझी, कर्पूरी मांझी व करकू मांझी के तौर पर की गई है। सभी को पास के ही सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे को अंजाम देने वाले बेकाबू ट्रक को हलसी-सिकंदरा मार्ग पर एक गांव के पास जब्त कर लिया गया है। आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story