मातम में बदलीं रक्षाबंधन की खुशियां, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
बिहार के भागलपुर जिला के शाहकुंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कार अनियंत्रित होकर धमना नदी में गिर गई।

बिहार के भागलपुर जिला के शाहकुंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कार अनियंत्रित होकर धमना नदी में गिर गई। नदी में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा शनिवर देर रात का बताया जा रहा है। इस हादसे में एक महिला और दो बच्चों की मौत हुई है। हादसे के सूचना पाकर शाहकुंड थाना प्रभारी सुनील कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
सुनील कुमार बताया कि शाहकुंड-असरगंज रोड के बीच यह हादसा हुआ। दुर्घटना के समय किसलय कुमार कार चला रहे थे। कार में उनके दो बच्चे और उनकी पत्नी रेखा थी।
यह भी पढ़ें- सीएम नीतीश कुमार-डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने पेड़ों को बांधी राखी, जानिए वजह
कार के नदी में गिरने के बाद किसलय कुमार तैरकर बाहर निकल गए लेकिन वे अपनी पत्नी और बच्चों को बचाने में सफल नहीं हो पाए। सुनील कुमार ने आगे बताया कि तीनो शवों को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया है।
बता दें कि शनिवार देर रात पूरा परिवार राक्षाबंधन के मौके पर भागलपुर से बाथ का नयागांव जा रहा था इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर धमना नदी में गिर गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App