बिहार में कोरोना के दो नए मरीज, कुल मामला बढ़कर हुआ 74
बिहार (Bihar) में गुरुवार को कोरोना (Coronavirus) के दो नए मरीज पाए गए हैं। इससे मामला बढ़कर कुल 74 पहुंच गया है।

बिहार (Bihar) में भी कोरोना संक्रमण का कोहराम शुरू हो चुका है। हर दिन अलग- अलग जिलों में नए मामले देखने को मिल रहे हैं। गुरुवार को दो नए मरीज पाए गए हैं। इससे कोरोना संक्रमितों (Coronavirus) की संख्या कुल 74 हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों नए मरीज बक्सर (Buxar) जिले के रहने वाले हैं।
दोनों पश्चिम बंगाल के आसनसोल से अपने प्रदेश लौटे थे। हालांकि बक्सर जिले में कोरोना का यह पहला केस है। वहीं बुधवार को राज्य में 6 नए कोरोना मरीज पाए गए थे। इनमें से 3 नालंदा, 1 वैशाली, 1 मुंगेर और 1 पटना के रहने वाले हैं। बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत हो चुकी है।
वहीं अब तक 37 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। सभी मरीज को छुट्टी देकर घर भेजे दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने बताया कि बिहार के सीवान जिला सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित है। यहां अब तक 29 कोरोना मरीज पाए गए हैं।
इसके अलावा बेगूसराय में 8, मुंगेर में 8, पटना में 6, नालंदा में 6, गया में 5, नवादा में 3, गोपालगंज में 3, बक्सर में 2, सारण में 1, लखीसराय में 1, भागलपुर में 1, वैशाली में कोरोना मरीज पाए गए हैं। हालांकि इसमें से अब तक 37 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं।