दलाईलामा का दौरा: बोध गया को फिर दहलाने की साजिश, दो बम बरामद
पटना जोन के आईजीपी एनएच खान और डीआईजी विनय कुमार के नेतृत्व में तलाशी अभियान के दौरान दोनों बम कालचक्र मैदान के पास मिले।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 20 Jan 2018 9:53 AM GMT
बिहार के बोध गया श्रद्धालु सेंटर के पास शुक्रवार रात को दो बम मिले हैं। बम के मिलने के बाद हड़कंप मच गया। बम मिलने से पहले छोटा सा धमाका भी सुनाई दिया था।
Bihar: Visuals from Gaya's Mahabodhi Temple, suspicious object was found at one of the emergency gates of the temple, last night. The Dalai Lama is staying at the nearby Buddhist Monastery. pic.twitter.com/dedhw89Kw5
— ANI (@ANI) January 20, 2018
बता दें कि बम तब बरामद किए गए हैं जब तिब्बती धर्म गुरु दलाईलामा बोध गया के दौरे पर हैं।
पटना जोन के आईजीपी एनएच खान और डीआईजी विनय कुमार के नेतृत्व में तलाशी अभियान के दौरान दोनों बम कालचक्र मैदान के पास मिले। उन्होंने बताया कि इसी मैदान पर दलाईलामा ने प्रवचन दिया था।
उल्लेखनीय है कि बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीष कुमार और हॉलीवुड अभिनेता रिटर्ड गेरे भी दलाईलामा से मिलने पहुंचे थे। गौरतलब है कि साल 2013 में महाबोधि मंदिर में सीरियल बम विस्फोट हुए थे। इस विस्फोट में बोद्ध भिक्षुओं समेत पांच लोग जख्मी हुए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story