बिहार : बारात से लौट रहे किशोरों को बस ने रौंदा, तीन की मौके पर ही मौत
सीवान जिले के सिसवन थानाक्षेत्र के अंतर्गत घूर घाट गांव के पास सोमवार करीब 11 बजे की रात को एक बाइक व बस में जोरदार टक्कर हो गई।

सीवान जिले के सिसवन थानाक्षेत्र के अंतर्गत घूर घाट गांव के पास सोमवार करीब 11 बजे की रात को एक बाइक व बस में जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार तीन किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुमंत कुमार पांडेय (19 वर्ष), अतुल कुमार पटेल (17 वर्ष) और प्रदीप पटेल (18 वर्ष) के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में बताया रहा है कि तीनों युवक एक बारात से लौटकर वापस घर जा रहे थे। इसी दौरान एक बस और बाइक अचानक आमने-सामने आ गई जिससे भयानक टक्कर हुई और तीनों युवकों की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सिसवन थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने उनके पास से मोबाइल फोन बरामद की जिससे उनके परिजनों को फोन कर बुलाया गया। सूचना पाते ही परिजनों के घऱ मातम पसर गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App