Bihar Mob Lynching Case : छपरा में तीन युवकों को पशु चोरी करने के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला
अभी झारखंड के सरायकेला में हुए मॉब लिंचिंग का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि बिहार से भी मॉब लिंचिंग की खबर सामने आ रही है। दरअसल छपरा जिले के बनियापुर थाने के पास ग्रामीणों ने मवेशी चोरी करने के आरोप में तीन युवकों की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। घटना शुक्रवार के अहले सुबह की है।

अभी झारखंड के सरायकेला में हुए मॉब लिंचिंग का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि बिहार से भी मॉब लिंचिंग की खबर सामने आ रही है। दरअसल छपरा जिले के बनियापुर थाने के पास तीन युवकों को ग्रामीणों ने मवेशी चोरी करने के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार की अहले सुबह की है। मृतकों की पहचान राजू नट, नौशाद कुरैशी और विदेशी नट के रूप में की गई है।
Bihar: Three people were beaten to death by locals in Baniyapur, Saran on suspicion of cattle theft, today morning. Bodies sent for postmortem by police, investigation underway. pic.twitter.com/wNKJIYgfn5
— ANI (@ANI) July 19, 2019
ग्रामीणों ने लगाया पशु चोरी का आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि रात के तीन बजे तीनों युवक एक पिकअप से गांव में आए, उन्होंने पहले गांव के बुद्धु राम के घर पर डाका डाला, उनकी चार बकरियों को चुराकर अपने पिकअप में रख दिया। इसी बुद्धु राम के घर के एक सदस्य को किसी की आहट महसूस हुई। जिसके बाद वह शोर मचाने लगा, उसके चिल्लाते ही आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और बुद्धु राम के घर की तरफ दौड़ पड़े। लोगों की भीड़ देख तीनों युवक भागने लगे लेकिन ग्रामीणों ने उनका पीछा किया और पकड़ लिया। पकड़ने के बाद लाठी-डंडो से खूब पिटाई की।
दो युवकों की मौके पर ही मौत
मीडिया सू्त्रों के अनुसार दो युवकों की मौत घटना स्थल पर पीटने के दौरान ही हो गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल था जिसके बाद उसे छपरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद हॉस्पिटल में सैकड़ों की संख्या में मृतक के परिजन व करीबी मौजूद रहे। तीनों मृतकों के परिजनों का कहना है कि हत्या साजिश के तहत की गई है।
मृतकों के परिजनों ने जमकर किया हंगामा
अस्पताल के बाहर मृतकों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि हत्यारों की जल्द ही गिरफ्तारी हो और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इधर मामले को शांत कराने में पुलिस जुटी हुई है। परिजनों ने सारण के एसपी का भी घेराव किया, उन्होंने मांग की कि जल्दी से आरोपियों को पकड़ा जाए। वहीं पुलिस के अधिकारियों ने कहा है कि इस मामले में तीन आरोपियों का हिरासत में ले लिया गया है। आगे की जांच जारी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App