बिहारः दरभंगा में बस पलटी, तीन की मौत, 12 घायल
बिहार के दरभंगा जिले में रविवार को एक निजी बस के फिसलकर पलट जाने से सड़क किनारे खड़े तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा 12 यात्री घायल हो गये।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 19 Nov 2018 5:10 AM GMT
बिहार के दरभंगा जिले में रविवार को एक निजी बस के फिसलकर पलट जाने से सड़क किनारे खड़े तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा 12 यात्री घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि सदरथाना क्षेत्र में बसौला मोड़ के समीप एनएच 57 पर यह हादसा हुआ। ड्राइवर सामने से आ रही मोटरसाइकिल को साइड देने के चक्कर में बस से नियंत्रण खो बैठा। बस फिसलकर खेत में जा पलटी। वहां एक अन्य बस का इंतजार कर तीन अन्य व्यक्ति उसकी चपेट में आ गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। वे 50-60 साल उम्र के थे।
पुलिस के अनुसार सभी 12 घायलों को यहां दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस दिल्ली से मधुबनी के लौकहा जा रही थी।
जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए चार चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि घोषित की है। पुलिस के मुताबिक बस का ड्राइवर एवं अन्य कर्मचारी हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story