नीतीश को अब भी मुख्यमंत्री की कुर्सी से गिरा सकते हैं ये 16 विधायक
अभी नीतीश सरकार के पास 132 विधायकों का समर्थन है।

बिहार की सियासत में 24 घंटे तक चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद नीतीश कुमार ने बुधवार की शाम राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद नीतीश कुमार बीजेपी की सपोर्ट से आज सुबह छठी बार सीएम पद की शपथ ले ली।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को विधानसभा में बहुमत पेश करेंगे। इससे पहले बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने जेडीयू के पास 132 विधायकों का समर्थन होने की बात कही थी।
शुक्रवार को विधानसभा में होने वाले बहुमत परिक्षण से पहले जेडीयू के दो वरिष्ठ नेता पार्टी के खिलाफ बगावत पर उतर आए हैं। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष तथा राज्यसभा सांसद शरद यादव और अली अनवर नीतीश कुमार से नाराज हो गए हैं।
किस पार्टी के पास कितनी सीटें:-
- बिहार विधानसभा में विधायकों की कुल संख्य 243 है।
- बहुमत के लिए चाहिए 122 सीटें
- जेडीयू के पास 71
- बीजेपी के पास 58।
- राजद के पास 80
- कांग्रेस के पास 27
- अन्य के खाते में 7 सीट
आपको बता दें कि जेडीयू के पास कुल 71 विधायकों में 5 मुस्लिम और 11 यादव समुदाय से विधायक जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं। ऐसे में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन पर खतरा मंडराने लगा है। अगर ये 16 विधायक नीतीश कुमार के विरोध में वोट करते हैं तो सरकार गिर सकती है।
गौरतलब है कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के नाराज होने की खबरों के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने उनसे फोन पर बात कर मनाने को पूरी कोशिश की गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App