बिहार राजनीति में हलचल, कैबिनेट मीटिंग में नहीं पहुंचे तेजस्वी
जेडीयू-आरजेडी के नेताओं के बीच बयानबाजी से तल्खी खुलकर सामने आई है।

बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में चल रही महागठबंधन सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
इसका ताजा मामला शुक्रवार को तब देखने को मिला जब नीतीश कुमार की बुलाई कैबिनेट बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी समेत कई मंत्री नहीं पहुंचे।
ये बैठक पंचायती राज व्यवस्था में सुधार के मामले पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी।
इसे भी पढ़ें- रद्द होगा लालू के स्वास्थ्य मंत्री बेटे का पेट्रोल पंप, नोटिस जारी
नीतीश कुमार और लालू यादव भले ही सबकुछ ठीक होने का दावा कर रहे हों, लेकिन हाल के दिनों में जेडीयू-आरजेडी के नेताओं के बीच बयानबाजी से तल्खी खुलकर सामने आई है।
शुक्रवार को नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। इसमें पंचायती राज व्यवस्था पर चर्चा होनी थी। ये बैठक 11.30 बजे होनी थी।
तेजस्वी यादव और तेज प्रताप दोनो को इसमें आना था, लेकिन आखिरी मिनटों में कार्यक्रम बदल दिया गया। शिक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चौधरी भी मीटिंग में नहीं पहुंचे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App