तेजस्वी यादव बोले, AIMIM बीजेपी की बी टीम की तरह काम कर रही, वारिस पठान को गिरफ्तार किया जाना चाहिए
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का कहना है कि वारिस पठान का बयान निंदनीय है, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। एआईएमआईएम बीजेपी की बी टीम की तरह काम कर रही है।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता वारिस पठान के भड़काऊ बयान पर आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है और भड़काऊ बयान देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुतबाकि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का कहना है कि वारिस पठान का बयान निंदनीय है, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। एआईएमआईएम बीजेपी की बी टीम की तरह काम कर रही है।
उन्होंने आगे कहा कि इसी तरह, अनुराग ठाकुर और परवेश वर्मा जैसे नेताओं को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए। जो भी भड़काऊ टिप्पणी करता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
Tejashwi Yadav,RJD on AIMIM's Waris Pathan: The statement is condemnable, he should be arrested. AIMIM is working like B-team of BJP. Similarly, leaders like Anurag Thakur & Parvesh Varma should also be arrested. Action must be taken against anyone who makes provocative remarks pic.twitter.com/eTdgIUCWbD
— ANI (@ANI) February 21, 2020
वारिस पठान ने दिया ये भड़काऊ बयान
बता दें कि एआईएमआईएम नेता वारिश पठान ने 15 फरवरी को एक जनसभा को संबोधित संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि हम 15 करोड़ हैं लेकिन 100 करोड़ के ऊपर भारी हैं, ये याद रखना।
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि कि ईंट का जवाब पत्थर से देना सीख लिया है अब हम लोगों ने, मगर इकट्ठा होकर चलना पड़ेगा, आजादी लेनी पड़ेगी और जो चीज मांगने से नहीं मिलती उसे छीनना पड़ेगा, यह भी याद रखना। अब वक्त आ गया है। अभी तो शेरनियां घर से बाहर निकलीं हैं और आप पहले से ही पसीना बहा रहे हैं।