तेजस्वी यादव बोले, बिहार में शराबबंदी संशोधन बिल से अमीरों को मिलेगी राहत
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने नए शराबबंदी विधेयक पर कहा कि शराब कानून में ऐसा संशोधन अमीरों के लिए छूट है।

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने नए शराबबंदी विधेयक पर कहा कि शराब कानून में ऐसा संशोधन अमीरों के लिए छूट है।
50 हजार रुपये के जुर्माने की जगह के समृद्ध वर्ग केवल 5000 रुपये देगा और उसे शराब मिल जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में शराब प्रतिबंध होने के बाद भी लोगों को शराब के जखीरे के साथ पकड़ा जाता है।
Such an amendment in the liquor law is a discount for the rich. Instead of a fine of Rs.50,000, the affluent class will give just Rs. 5000 and get alcohol: Tejashwi Yadav (RJD) on new liquor bill #Bihar pic.twitter.com/CMdXOoWlgl
— ANI (@ANI) July 23, 2018
उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की सीमाओं पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बिहार सरकार की ज़िम्मेदारी है और उन कारखानों को पकड़ना चाहिए जहां शराब की सप्लाई की जा रही है।
Even after liquor ban, people are caught with liquor stockpiles. It should have been the responsibility of the Bihar Govt to ensure security on the state borders and get hold of the factories from where liquor is being supplied: Tejashwi Yadav (RJD) on new liquor bill in #Bihar pic.twitter.com/1ebdYJBRRg
— ANI (@ANI) July 23, 2018
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा मानसून सत्र चल रहा है। इस दौरान शराबबंदी को लेकर चर्चा में रही जदयू सरकार ने नया विधेयक पेश किया है। विधानसभा में नया विधेयक पास कर दिया गया है। नए विधेयक में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- अपमान से भड़के सब इंस्पेक्टर, कहा- क्या मुसलमान होना गुनाह है, हम देश के नागरिक नहीं हैं क्या?
सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में शराबबंदी का नया विधेयक पेश करते हुए कहा कि, हमनें गरीबों के लिए शराबबंदी लागू की। गरीब परिवार की कमाई का बड़ा हिस्सा शराब में जा रहा था और घेरलू हिंसा बढ़ रही थी लेकिन शराबबंदी ने इससे राहत दिलाने का काम किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App