Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Muzaffarpur Shelter Home Case : आरजेडी नेता तेजस्वी का नीतीश कुमार पर हमला, इनकी भी हो जांच

बिहार के सबसे चर्चित कांड मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस मामले में नया मोड़ आ गया है। राष्ट्रीय जनता पार्टी के नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है।

Muzaffarpur Shelter Home Case : आरजेडी नेता तेजस्वी का नीतीश कुमार पर हमला, इनकी भी हो जांच
X
बिहार के सबसे चर्चित कांड मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस मामले में नया मोड़ आ गया है। राष्ट्रीय जनता पार्टी के नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है।
एएनआई के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने कहा कि पोक्सो कोर्ट में एक हलफनामा प्रस्तुत किया गया था, इसमें स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि नीतीश कुमार और कई अन्य लोग शामिल हैं, और इसकी जांच होनी चाहिए।
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दो अन्य नौकरशाहों के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। लेकिन वहीं जेडीयू ने दावा किया है कि ऐसी किसी जांच का अभी तक कोई आदेश नहीं दिया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल नवंबर में डॉक्टर अश्विनी को शेल्टर होम केस का पर्दाफाश होने के बाद गिरफ्तार किया गया था। अश्विनी पर नाबालिग बच्चियों को नशीली दवाओं के इंजेक्शन देने का आरोप है। वहीं 28 मई, 2018 को एफआईआर दर्ज हुई। 31 मई को शेल्टर होम से 46 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया। इस मामले में शेल्टर होम के संचालक ब्रजेश ठाकुर को गिरफ्तार किया गया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story