मुजफ्फरपुर कांड: तेजस्वी प्रताप ने नीतीश सरकार पर कसा तंज, कहा- ये है बिहार का कानून
मुजफ्फरपुर हिट एंड रन केस को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रताप ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है।

बिहार के मुजफ्फरपुर हिट एंड रन केस के मुख्य आरोपी और बीजेपी से निलंबित नेता मनोज बैठा के सरेंडर करने के बाद भी राजनीतिक बयानबाजी जारी है। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रताप ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है।
They were hiding somewhere nearby but administration couldn't catch them. I already said that they will make accused surrender once they are sure that alcohol wouldn't be found in their body & say that there is governance of law: Tejashwi Yadav on #Muzaffarpur hit & run case pic.twitter.com/xPalTi1GPh
— ANI (@ANI) February 28, 2018
एएनआई के मुताबिक, तेजस्वी प्रताप ने कहा कि वो यहीं कहीं छुपा हुआ था लेकिन प्रशासन उसे पकड़ नहीं सका। मैंने पहले ही कहा था कि वो जरुर अपने आप को सरेंडर करेगा। यह भी पक्ता है कि उसके शरीर से शराब के तत्व भी नहीं मिले होंगे और कहा कि ये है सरकार का कानून।
मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर
फिलहाल इस मामले के मुख्य आरोपी मनोज बैठा ने बीती रात बिहार पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। गिरफ्तारी के बाद बैठा ने कहा कि वह इस दुर्घटना में शामिल नहीं था। उसका ड्राइवर गाड़ी चला रहा था।
सरेंडर के बाद बिहार पुलिस ने मनोज बैठा को श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती करवाया जहां उसका ईलाज किया गया।
ये भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर हिट एंड रन केसः आरोपी नेता ने किया सरेंडर, कहा- मैंने नहीं, ड्राइवर ने किया एक्सीडेंट
क्या है मामला
बीती 24 फरवरी को एक अनियंत्रित बोलेरो कार स्कूल की बिल्डिंग में घुस गई गई। जिसमें 9 बच्चों की मौत हो गई जबकि 24 बच्चे घायल हो गए थे। जिसका आरोपी बीजेपी नेता मनोज बैठा पर आया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App