तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार को दिखाया पोस्टर, लिखा- ''नो एंट्री नीतीश चाचा''
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजप्रताप यादव ने एक पोस्टर दिखाया। इस पोस्टर पर लिखा है ''नो एंट्री नीतीश चाचा''। तेजस्वी यादव ने यह पोस्टर अपनी मां के आवास पर बिहार के मुख्यमंत्री के लिए दिखाया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 3 July 2018 2:08 PM GMT
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजप्रताप यादव ने एक पोस्टर दिखाया। इस पोस्टर पर लिखा है 'नो एंट्री नीतीश चाचा'। तेजस्वी यादव ने यह पोस्टर अपनी मां के आवास पर बिहार के मुख्यमंत्री के लिए दिखाया।
तेजप्रताप यादव ने कहा मेरा कि फेसबुक अकाउंट भाजपा-आरएसएस ने हैक किया। मेरी बढ़ती प्रसिद्धि के कारण नीतीश चाचा और सुशील मोदी चाचा ने मेरा सोशल मीडिया प्रोफाइल हैक किया।
Patna: Tej P Yadav shows'No Entry Nitish Chacha'poster at his mother's residence for Bihar CM Nitish Kumar,says,"My Facebook account was hacked by BJP-RSS. Because of my increasing popularity Nitish Chacha &Sushil Modi Chacha got my social media profiles hacked,will file an FIR." pic.twitter.com/627iUW3f1a
— ANI (@ANI) July 3, 2018
तेजप्रताप यादव ने कहा कि हम इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे। इससे पहले तेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर लिखा कि उनका अकाउंट हैक हो गया है। इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया की भाजपा के लोग लगातार मेरे सोशल मीडिया अकाउंट को हैक करने में लगे रहते हैं।
वहीं दूसरी तरफ राजनीति छोड़ने को लेकर वायरल पोस्ट को भी उन्होंने हटा दिया है। फेसबुक पर तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने एफबी अकाउंट को हैक कर ऐसा पोस्ट लिख दिया था।
लेकिन सोमवार शाम एक पोस्ट जारी कर तेज प्रताप ने सफाई भी दी। उनके खिलाफ प्रचार और अफवाहों से तंग आकर राजनीति छोड़ने की बात को लेकर भी पोस्ट किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story