बिहार के इस दिग्गज नेता के पुत्र ने कहा, मेरी शादी में CBI, भूत-पिशाच सब आएंगे
पटना में सोमवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे बेटे तेजप्रताप ने सीबीआई छापों पर जम कर चुटकी ली।

बिहार की राजनीति हाल के दिनों में अजब उथल पुथल से गुजरी है। लालू प्रसाद और नीतीश कुमार का महागठबंधन टूट चुका है। बीते दिनों में लालू परिवार पर ईडी और सीबीआई के लगातार छापे पड़े है।
पटना में सोमवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने सीबीआई छापों पर जम कर चुटकी ली। जब तेजप्रताप से शादी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मेरी शादी में सीबीआई, भूत-पिशाच सब आएंगे।
इसे भी पढ़े: बिहार: अशोक चौधरी पर गिरी गाज, कादरी संभालेंगे कांग्रेस की कमान
साथ ही तेजप्रताप ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए और दहेज का जिक्र करते हुए कहा अगर बेटी का पिता दहेज देना चाहेगा तो कोई कैसे रोक सकता है। हालांकि तेजप्रताप का अभी शादी करने का कोई इरादा नहीं है। तेजप्रताप यादव ने पहले कहा था कि इस साल नवंबर में वो शादी करेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App