बिहार के डिप्टी सीएम ने की केंद्र से मांग, राज्य को मिले केन्द्रीय फंड ज्यादा हिस्सेदारी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने केद्र सरकार से राज्य की हिस्सेदारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने केन्द्रीय करों से होने वाली कमाई में राज्य की हिस्सेदारी बढाने की मांग की है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने केद्र सरकार से राज्य की हिस्सेदारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने केन्द्रीय करों से होने वाली कमाई में राज्य की हिस्सेदारी बढाने की मांग की है।
Sushil Modi demands a bigger share of Central funds for Bihar.
— ANI Digital (@ani_digital) October 4, 2018
Read @ANI Story| https://t.co/Hju3h690zV pic.twitter.com/lHAR8bY3LU
बीत दिन 15वीं वित्त आयोग की बैठक में सीएम सुशील मोदी ने केंद्र को सेस, सरचार्ज तथा गैर करों से होने वाली कमाई में बिहार की और ज्यादा हिस्सेदारी की मांगी की है।
ये भी पढ़ें - SC/ST आरक्षण पर सीएम नीतीश का बड़ा बयान
सुशील मोदी ने कहा कि केंद्र को जातिगत जनगणना, आय में असमानता तथा जनसंख्या के घनत्व के फोर्मुले की मदद से ही राज्य की हिस्सेदारी तय करनी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार ने 13वें वित्त आयोग की तुलना में 14वें वित्त आयोग में 136 प्रतिशत से अधिक आमदनी मिली जबकि कई अधिक सम्पन्न राज्य केरल ने राष्ट्रीय औसत 173 प्रतिशत से कहीं अधिक 191 प्रतिशत की हिस्सेदारी मिली।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App