Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सुकमा हमला: शहीदों के घर मातम, जानिए किसने क्या कहा

45 वर्षीय नरेश हेड कांस्टेबल के पद पर सीआरपीएफ की 74 बटालियन में तैनात थे।

सुकमा हमला: शहीदों के घर मातम, जानिए किसने क्या कहा
X

नक्सली हमले में शहीद दरभंगा के जवान नरेश यादव इसी साल 10 जनवरी को लंबी छुट्टी बिताने के बाद छत्तीसगढ़ के सुकमा लौटे थे। 45 वर्षीय नरेश हेड कांस्टेबल के पद पर सीआरपीएफ की 74 बटालियन में तैनात थे। उन्होंने अपने गांव अहिला में छुट्टियों के दौरान एक पक्के मकान का निर्माणकार्य शुरू करवाया था।

दो दिन पहले नरेश यादव ने अपनी पत्नी रीता देवी से भी बात की थी और बड़े बेटे को अच्छे कॉलेज में दाखिला कैसे मिले इसको लेकर चर्चा की थी। शहीद का बड़ा बेटा दसवीं कक्षा में पढ़ता है जबकि छोटा बेटा पांचवीं में है। उनकी एक बेटी भी है जो नौवीं कक्षा में पढ़ती है। बातचीत के दौरान नरेश ने अपनी पत्नी से वादा किया था कि वह बहुत जल्द वापस अपने गांव आएंगे और मकान का काम को पूरा करवाएगा, लेकिन सोमवार को हुए नक्सली हमले में वो शहीद हो गए।

घर में अकेले कमाने वाले

नरेश यादव 1994 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में शामिल हुए थे। नरेश ने अपनी पत्नी से वादा किया था कि वह बहुत जल्द अपने गांव वापस आएंगे मगर जिस तरीके से वह वापस आ रहे हैं उसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी। वो बिहार के उन 6 जांबाजो में से एक हैं जिन्होंने सोमवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

नरेश यादव अपने पीछे ने बुजुर्ग मां-बाप, बीवी और 3 बच्चे छोड़ गए हैं। नरेश यादव अपने मां-बाप के एकलौते बेटे और परिवार में अकेले कमाने वाले भी थे। नरेश के परिजनों को उनकी शहादत की खबर सोमवार की रात टीवी के जरिए मिली जिसके बाद घर में मातम छा गया।

केंद्र के प्रति जताई नाराजगी

नरेश यादव के के पिता राम नारायण यादव केंद्र सरकार से काफी नाराज हैं और सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर कब तक माओवादियों के आगे देश के जवान शहीद होते रहेंगे? नरेश के पिता ने मांग की है कि माओवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।

कांस्टेबल अपने पीछे नरेश गए 7 माह की बेटी

नरेश की तरह, बिहार का एक और सपूत कांस्टेबल कृष्ण कुमार पांडेय भी सुकमा नक्सली हमले में शहीद हो गए। रोहतास जिले के भरनदुआ गांव के निवासी कृष्ण कुमार पांडे इसी साल होली की छुट्टियों में घर आए थे और होली मनाने के बाद वापस सुकमा लौट गए थे। कृष्ण कुमार की शादी 2013 में हुई थी। छह भाइयों में कृष्ण कुमार सबसे छोटे थे।

उनका एक बड़ा भाई भी सीमा सुरक्षा बल में जवान है। कृष्ण कुमार अपने पीछे पत्नी अनीता देवी, एक बुजुर्ग मां और अपनी 7 महीने की बेटी छोड़ गए हैं। होली की छुट्टियां बिताने के बाद कृष्ण कुमार ने वादा किया था कि वह वापस मई के पहले सप्ताह गांव वापस आएंगे क्योंकि 5 मई को उनकी भतीजी की शादी है। मगर शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story