भागलपुर दंगा मामलाः अरिजीत की गिरफ्तारी को लेकर सुब्रह्मण्यम स्वामी और तेजस्वी यादव ने साधा निशाना
भागलपुर दंगा मामले में बीजेपी नेता सुब्रहमण्यम स्वामी और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अरिजीत की गिरफ्तारी में हो रही देरी को लेकर हमला बोला है। वहीं सुब्रहमण्यम स्वामी ने भी निशाना साधा है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 26 March 2018 12:29 PM GMT Last Updated On: 26 March 2018 12:29 PM GMT
बिहार के भागलपुर में दंगा भड़काने को लेकर भगोड़े आरोपी ओर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अरिजीत शास्वत की गिरफ्तारी को लेकर अब भाजपा के भीतर से ही आवाज उठने लगी है। बीजेपी के वरिष्ठ और फायर ब्रांड नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने इस मामलें में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
सुब्रहमण्यम स्वामी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अरिजीत की गिरफ्तारी को लेकर सवाल किया है कि आखिर बिहार में चल क्या रहा है। अरिजीत की गिरफ्तारी में हो रही देरी के चलते स्वामी ने बिहार पुलिस को भी आड़े हाथों लिया है। स्वामी ने कहा कि आखिर बिहार पुलिस कर क्या रही है।
Nitish (Kumar) should be asked why is this happening. What is the police doing? Police has the warrant, they should go ahead and catch him: Subramanian Swamy on Union Minister Ashwini Choubey's son Arijit Shashwat pic.twitter.com/u4RlL9WbDQ
— ANI (@ANI) March 26, 2018
स्वामी ने कहा कि जब पुलिस के पास आरोपी की गिरफ्तारी का आदेश है, तो पुलिस क्यों आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है। स्वामी ने कहा कि पुलिस ने बिना किसी राजनीतिक दबाव के कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश करना चाहिए।
आपको बता दे कि अरिजीत की गिरफ्तारी में हो रही देरी को लेकर बीजेपी ही नहीं आरजेडी अध्यक्ष और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी नीतीश सरकार पर मामले को लेकर पक्षपात करने का आरोप लगाया है।
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि अब कहा है बिहार के सुशासन बाबू का कानून राज। तेजस्वी यादव ने कहा कि भागलपुर दंगे का आरोपी खुले में घूम रहा है ओर राज्य की पुलिस उसे ढूंढ नहीं पा रही।
ये है बिहार के सुशासन बाबू का कानून राज। तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार को इस बात का जवाब देना होगा कि जब कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश जारी कर दिया है तो आरोपी कैसे खुले में घूम सकता है।
तेजस्वी ने नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार पर से नियंत्रण खो बैठे है, उनका अपनी सरकार पर कोई कंट्रोल नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि दरअसल बिहार की नीतीश सरकार नागपुर में स्थित आरएसएस दफ्तर से चलती है।
Nitish Kumar should answer how is he (Arijit Shashwat) roaming free if there is a warrant issued against him. He has lost the control of the govt. It's is being run from Nagpur. This shows how weak he has become: Tejashwi Yadav on Arijit Shashwat pic.twitter.com/ZgCbUFX9Yx
— ANI (@ANI) March 26, 2018
तेजस्वी ने कहा कि बिहार कि सरकार नागपुर के इशारे पर काम करती है और उनके आदेशों का पालन करती है। बिहार सरकार की लचर कानून व्यवस्था दिखाती है कि वो कितनी कमजोर सरकार है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story