पटना: इंटरमीडिएट के रिजल्ट को लेकर छात्रों और पुलिस के बीच झड़प
बिहार इंटरमीडिएट 2018 के रिजल्ट में गड़बड़ी से छात्रों में भारी आक्रोश है। सोमवार को पटना में इंटरमीडिएट बोर्ड काउंसिल ऑफिस के बाहर छात्र रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे इसी दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।

बिहार इंटरमीडिएट 2018 के रिजल्ट में गड़बड़ी से छात्रों में भारी आक्रोश है। सोमवार को पटना में इंटरमीडिएट बोर्ड काउंसिल ऑफिस के बाहर छात्र रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे इसी दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।
छात्रों ने आरोप लगया है कि बिहार बोर्ड के रिजल्ट में गड़बड़ी की गई है। बता दें कि छात्रों का आरोप है कि आईआईटी जेईई मेन पास करने वाले छात्र भी इंटर में फेल हो गए हैं।
#Bihar: Visuals of scuffle that broke out between students & police during a protest outside Intermediate Board Council office in Patna. Students allege discrepancies in Bihar board results. pic.twitter.com/55TqHI3XOU
— ANI (@ANI) June 11, 2018
जानकारी के लिए आपको बता दें कि विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के 12 वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा परिणाम में कथित गड़बड़ियों को लेकर छात्रों का हंगामा जारी है।
बीते शनिवार को पटना सहित राज्य के कई जिलों में परीक्षार्थी और छात्र संगठनों ने सड़क पर उतरकर हंगामा किया था और कई जगहों पर सडक जाम कर दिया था।
परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम और अंक पत्र की गड़बड़ियों में तत्काल सुधार की मांग कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने शिक्षा मंत्री और बोर्ड अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला भी जलाया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App