Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

जब SSB जवान ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 200 राउंड गोलियां चलने से दहशत में लोग

बिहार के किशनगंज में एक SSB जवान ने हवा में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। SSB जवान ने करीब 200 राउंड गोलियां चला दी, पूछताछ करने के लिए जवान को पकड़कर मुख्यालय लाया गया है।

बिहार में SSB जवान ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत में आए लोग
X
SSB जवान (फाइल फोटो)

बिहार, किशनगंज में एसएसबी के जवान ने हवा में लगभग 200 राउंड गोलियां चला दी। इस घटना के बाद इलाके के लोग डर और सहम गए। खबरों की माने तो 1 घंटे के करीब यह होता रहा और लोगों में दहशत का माहौल बन गया, कैंप में भी अफरा तफरी मच गई थी।

आधे घंटे से भी अधिक तक SSB जवान गोली चलता रहा। किशनगंज के पिलटोला सीमा चौकी पर SSB कैंप की घटना बताई जा रही है। जवान ने आधे घंटे में करीब 200 राउंड ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, हालांकि जवान ने हवा में फायरिंग की थी लेकिन आस पास के लोग इस घटना से सहम गए थे।

फायरिंग करने वाले जवान का नाम अभय कुमार बताया जा रहा है, अभय कुमार राजस्थान के निवासी है। अभय ने कैम्प से राइफल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी थी।जवान ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया, क्यों जवान ने फयरिंग की जैसे तमाम सवाल SSB जवान से पूछे जाएंगे, इसके लिए जवान को मुख्यालय लेकर आया गया था।

और पढ़ें
Next Story