अवैध खनन की सूचना देने पर चौकीदार के बेटे को गोली मारी, जदयू जिलाध्यक्ष समेत तीन पर प्राथमिकी
अवैध बालू खनन की सुचना देने पर जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह कुछ हथियारबंद अपराधियों ने चौकीदार के बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया। इस मामले में जदयू के जिला अध्यक्ष सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 20 Aug 2018 1:44 AM GMT
अवैध बालू खनन की सुचना देने पर जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह कुछ हथियारबंद अपराधियों ने चौकीदार के बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया। इस मामले में जदयू के जिला अध्यक्ष सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
इस वारदात के बाद ग्रामीणों ने घोसी-हुलासगंज पथ को जाम करने के साथ पुलिस पर पथराव किया।
पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र में चालू बीघा गांव के निकट सुबह कुछ हथियारबंद अपराधियों द्वारा चौकीदार के पुत्र लल्लू कुमार पर गोलीबारी कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिए जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
उन्होंने बताया कि लल्लू को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
मनीष ने बताया कि इस मामले में लल्लू के बयान पर जदयू के जिला अध्यक्ष राजीव नयन उर्फ राजू सिंह सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
वहीं राजीव ने एक बयान जारी कर इसे प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद की साजिश करार देते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग है।
उधर, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) संजीव कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रशांत भूषण श्रीवास्तव ने घटनास्थल पहुंचकर हिंसा पर उतारू ग्रामीणों को खदेड़ दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story