बिहार के अररिया में हुआ भीषण सड़क हादसा, 6 बच्चों मौत, एक को बचाया
बिहार के अररिया में कार के अनियंत्रित होकर तालाब में गिरने से 6 बच्चों की मौत हो गई है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

बिहार के अररिया में एक दर्दनाक कार हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई हैं। बता दे कि हादसा उस वक्त हुआ जब एक कार अनियंत्रित होकर बिहार के अररिया के पास ताराबड़ी में एक तालाब में जा गिरी।
इस हादसे में 6 बच्चों की मौत हो चुकी है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार सवार लोगों की मदद की और साथ ही प्रशासन को भी इस हादसे के बारे में बताया।
#SpotVisuals: 6 children dead, 1 rescued after a car they were travelling in fell into a pond in Ararriya's Tarabadi #Bihar pic.twitter.com/lJMpQYyXVF
— ANI (@ANI) June 19, 2018
बहरहाल हादसे वाली जगर पर बचाव कार्य जारी है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे का शिकार हुई स्कॉर्पियो गाड़ी किसी बारात से वापस लौट रही थी। तभी अररिया के ताराबड़ी के नजदीक गाड़ी अनियंत्रित होकर पहले वहां एक आम के पेड़ से टकराने के बाद पानी से भरे तालाब में जा गिरी।
जिससे 6 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बच्चों के शव को अररिया के सदर अस्पताल में रखा गया है। बता दे कि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App