बिहार : पटना में बेखौफ बदमाशों का आतंक, उधार में नहीं दी कोल्ड ड्रिंक तो गोलियों से भून डाला
बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने आतंक मचा कर रख दिया है। सभी लोग जब अपने घरों में चैन की नींद ले रहे थे तो बेखौफ बदमाशों ने एक दुकानदार को अहले सुबह ही गोलियों से उड़ा डाला। मीडिया सूत्रों के अनुसार दुकानदार से बदमाशों ने उधार में कोल्ड ड्रिंक मांगा, दुकानदार ने देने से जब मना कर दिया तो उसे गोलियों से भून डाला। मृतक दुकानदार रोहतास जिले का रहने वाला बताया जा रहा है।

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने आतंक मचा कर रख दिया है। सभी लोग जब अपने घरों में चैन की नींद ले रहे थे तो बेखौफ बदमाशों ने एक दुकानदार को अहले सुबह ही गोलियों से उड़ा डाला। मीडिया सूत्रों के अनुसार दुकानदार से बदमाशों ने उधार में कोल्ड ड्रिंक मांगा, दुकानदार ने देने से जब मना कर दिया तो उसे गोलियों से भून डाला। मृतक दुकानदार रोहतास जिले का रहने वाला बताया जा रहा है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार राजधानी पटना के दीघा थाने के पास गुरूवार की तड़के सुबह बदमाश रोहतास के रहने वाले सैयद फहजाद के दुकान जा पहुंचे। दुकानदार से उन्होंने कोल्ड ड्रिंक मांगी। दुकानदार ने बदले में पैसा मांगा, पैसा न दिए जाने पर दुकानदार ने कोल्ड ड्रिंक देने से मना कर दिया। जिससे गुस्साए बदमाशों ने दुकानदार पर चार गोलियां तड़ातड़ फायर कर दीं।
गोली लगते ही फहजाद जमीन पर गिरा और तुरंत उसकी मौत हो गई। दुकान पर काम करने वाले एक लड़के के मुताबिक बदमाशों और दुकानदार के बीच पैसे व सामान को लेकर नोक-झोंक हुई उसके बाद आरोपियों ने धमकी भी दी। बाद में उन्होंने जाते-जाते उसे गोली से मार डाला।
सूचना पाते ही पटना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को बरामद कर कब्जे में लिया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच चल रही है, आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App