JDU से जल्द आउट होंगे शरद यादव, नीतीश ने की पूरी तैयारी
जेडीयू ने शरद यादव की राज्यसभा की सदस्यता को आयोग्य ठहराया है।

जनता दल यूनाइटेड के बागी नेता शरद यादव को जल्द ही पार्टी से बहार का रास्ता दिखा दिया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक जेडीयू में शरद यादव को बहार निकाल ने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बताया जाता है कि इसकी पहल जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता के सी त्यागी ने की है।
बताया जा रहा है कि शरद यादव 27 अगस्त को आरजेडी की रैली में शामिल होने वाले है। इस मामले में त्यागी ने शरद यादव को एक चिट्ठी भी लिखी है।
इसे भी पढ़ें- पटना रैली में लालू की राजनीतिक साख दांव पर, सोनिया-राहुल-मायावती ने किया किनारा
त्यागी ने शरद को लिखी चिट्ठी में लिखा है कि आपने अपनी मर्जी से 27 अगस्त को पटना में आयोजित हो रही आरजेडी की रैली में शामिल होने का फैसला लिया है। इसलिए ऐसा माना जाएगा कि आपने स्वेच्छा से पार्टी छोड़ दी है।
आपको बता दें कि नीतीश कुमार के भाजपा के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाने के बाद से ही शरद यादव नाराज है।
इसके बाद शरद यादव पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे। इसके बाद जेडीयू ने शरद यादव की राज्यसभा की सदस्यता को आयोग्य ठहराया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App