मुजफ्फरपुर: गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों का यौन शोषण, महिला आयोग ने बताया, दो लड़कियां हुई गर्भवती- मिले सबूत
बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित एक सरकारी बालिका गृह (गर्ल्स हॉस्टल) में नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण और उन्हें प्रताड़ित किए जाने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की भी टिप्पणी आई है।

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित एक सरकारी बालिका गृह (गर्ल्स हॉस्टल) में नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण और उन्हें प्रताड़ित किए जाने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की भी टिप्पणी आई है।
महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू ने सोमवार को कहा कि मुझे बताया गया है कि दो लड़कियों के गर्भवती होने के सबूत मिले हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैंने कई अधिकारियों के साथ बैठक की है जिसमें कई तथ्य सामने आए हैं।
I have been told that there is evidence of two girls being pregnant. I held a meeting with many officials, several facts were brought to light:
— ANI (@ANI) June 11, 2018
Sushma Sahu, member, NCW on alleged sexual assault of minor girls at a government children home in Bihar's Muzaffarpur pic.twitter.com/RzXnET5DC4
आपको बता दें कि सरकारी बालिका गृह में रह रही 44 लकड़कियों में तीन लड़कियां के गर्भवती होने की बात सामने आई थी, इस बात का खुलासा मेडिकल जांच से हुआ था। गर्भवती होने वाली लड़कियों की उम्र 13 से 14 साल के बीच बताई गई थी।
पटना स्थित समाज कल्याण विभाग के निदेशक के निर्देश पर मुजफ्फरपुर की बाल संरक्षण इकाई ने बालिका गृह से सभी 44 लड़कियों को पटना सहित विभिन्न गृहों में स्थानांतरित कर दिया है।
बता दें कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले की जांच के लिए पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App