Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Seemanchal Express: भारतीय रेल ने ''सीमांचल एक्सप्रेस'' हादसे की बताई ये वजह

भारतीय रेलवे ने कहा कि- ''12487 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस'' (Seemanchal Express) हादसा पटरी में दरार की वजह से हुआ है।

Seemanchal Express: भारतीय रेल ने सीमांचल एक्सप्रेस हादसे की बताई ये वजह
X

बिहार से दिल्ली आ रही '12487 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस' (Seemanchal Express) के 11 डिब्बे बिहार के वैशाली जिले में पटरी से उतर गए। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और करीब 25 लोग घायल हो गए हैं।

इस हादसे के बारे में रेलवे ने कहा कि- प्रथम दृष्टया पटरी में दरार की वजह से बिहार में रेल हादसा हुआ है। ये हादसा रविवार तड़के तीन बजकर 58 मिनट पर सहदेई बुजुर्ग में हुआ।

पूर्व मध्य रेलवे के प्रवक्ता राजेश कुमार ने बताया कि सामान्य श्रेणी का एक डिब्बा, वातानुकुलित श्रेणी का एक डिब्बा B3, शयनयान श्रेणी के डिब्बे S8, S9, S10 और चार अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे ने कहा कि ट्रेन हादसे में छह लोगों की मौत हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि हादसे के समय ‘12487 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस' तेज गति से चल रही थी। सोनपुर और बरौनी से डॉक्टरों का दल घटनास्थल पर पहुंच गया है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर राहत ट्रेन रवाना की गई है।

रेलवे ने सोनपुर 06158221645, हाजीपुर 06224272230 और बरौनी 06279232222 के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story