दरभंगाः 11 साल बाद सतीश की घर वापसी, बांग्लादेश की जेल में थे कैद
विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार सतीश की 11 साल बाद वतन वापसी हो गई। वह बांग्लादेश की जेल में कैद थे।

बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले सतीश ने गुरुवार को वतन वापसी की है। वह बीते 11 सालों से बांग्लादेश की जेल में कैद रहे। सतीश भटकते हुए बांग्लादेश चले गए थे जिसके बाद से वहां की जेल में बंद थे।
घर में घुसी का माहौल
खबरों के मुताबिक बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड्स ने सतीश को किशनगंज स्थित दर्शना गेडे बार्डर पर बीएसएफ के हवाले किया। इसके बाद बीएसएफ ने सतीश का मेडिकल कराया। मेडिकल के बाद सतीश को दरभंगा भेजा गया। सतीश के लौटने पर उसके घर में खुशी का माहौल है।
मानसिक रूप से बीमार थे सतीश
2008 में मानसिक रूप से बीमार सतीश चौधरी इलाज के लिए पटना आए थे और फिर अचानक गायब हो गए थे। बाद में 2012 में जानकारी मिली की वह बांग्लादेश की जेल में बंद हैं।
पीएमओ ने दिया निर्देश
अपने भाई को छुड़ाने के लिए सतीश के छोटे भाई मुकेश चौधरी ने कई साल तक प्रयास किया। उन्होंने प्रधानमंत्री से मदद मांगी। पीएमओ ने विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया था। इसके बाद सतीश के वतन वापसी की राह आसान हुई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App