बिहार : सपना चौधरी के शो में जमकर मचा बवाल, भगदड़ में एक शख्स की मौत
बिहार में छठ पर्व का आयोजन जगह जगह किया जाता है इस दौरान कई स्टार्स के प्रोग्राम भी होती हैं। बेगूसराय में छठ महोत्सव में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के शो के दौरान जमकर हंगामा मचा और भगदड़ भी मच गई।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 16 Nov 2018 11:29 AM GMT
बिहार में छठ पर्व का आयोजन जगह जगह किया जाता है इस दौरान कई स्टार्स के प्रोग्राम भी होती हैं। बेगूसराय में छठ महोत्सव में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के शो के दौरान जमकर हंगामा मचा और भगदड़ भी मच गई।
शो के दौरान हंगामा हुआ और फैंस ने जमकर बवाल काटा। जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। हंगामे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
ये भी पढ़ें - दिल्लीवालों को जहरीली हवा से मिली थोड़ी सी राहत, प्रदूषष का लेवल अब भी Poor , जानें AQI
बता दें कि यह मामला बछवारा थाना क्षेत्र का है। जहां हर साल भरौल में छठ का त्योहार मनाया जाता है। साल भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें परफॉर्म करने के लिए सपना चौधरी को आयोजनकों ने बुलाया था।
लेकिन सपना को देखने के लिए भीड़ इतनी हो गई ही वहां हंगामा शुरू हो गया। सपना चौधरी को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग जमा हो गए थे। सपना चौधरी ने अपने अंदाज में ठुमके लगाना शुरू किया तो भीड़ बेकाबू हो गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- chhuth 2018 Sapna choudhary Sapna choudhary in bihar sapna chaudhary program crowd Begusarai Bachwara Thana Sapna choudhary video viral Bollywood Photos Latest Bollywood Photographs Bollywood Images Latest Bollywood photos सपना चौधरी भीड़ सपना चौधरी के शो में हंगामा सपना चौधरी ने लगाए ठुमके बेगूसराय बिहार पुलिस छठ 2018 इंडिया न�
Next Story